कानपुर के चकेरी थानांतर्गत पटेल नगर में मंगलवार रात को खेल खेल के दौरान एक 11 साल के बच्चे ने अपने 15 साल के दोस्त के सीने पर थ्रेड कटर मार दिया जिसके चलते हार्ट साइड में कटर लगने से बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पटेल नगर कच्ची बस्ती निवासी मजदूर कल्लू का 15 वर्षीय बेटा सुरजीत कुमार था. सुरजीत अपने पिता के अलावा बडे भाई 17 वर्षीय सुखबीर, छोटे भाई 13 वर्षीय रंजीत और मां केवला के साथ रहता था. परिजनों ने बताया कि सुरजीत मोहल्ले में ही स्थित आकाश कुमार के जूत के अपर बनाने के कारखाने में काम करता था. वही कारखाने में सुरजीत के साथ साथ मोहल्ले के ही उसके हमउम्र साथी भी काम करते थे. परिजनों ने बताया कि मंगलवार की रात करीब आठ बजे सुरजीत अपने इलाके के 11 वर्षीय और 13 वर्षीय दोस्त के साथ कारखाने में था. तीनों आपस में एक दूसरे के साथ खेल कर रहे थे. तभी खेल खेल में 11 वर्षीय बच्चे ने हाथ में लिये थ्रेड कटर को सुरजीत के सीने में मार दिया जिससे सुरजीत मौके पर गिर गया.
आनन फानन कारखाना मालिक समेत परिजन सुरजीत को लेकर कांशीराम अस्पताल पहुंचे जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. सुरतीज की मौत से परिवार में कोहराम मच गया.
सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल की. थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि खेल खेल में बच्चे ने मृतक के सीने में थ्रेड कटर मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी.