पति नहाने गया गंगा पत्नी पड़ोसी संग कैश-जेवर लेकर फुर्र,5 साल का बेटा भी साथ ले गई

कानपुर में पत्नी अपने 5 साल के बच्चे को लेकर पड़ोसी संग भाग गई. पति गंगा नहाने गया था। जब घर लौटा तो अलमारी खुली थी, जेवर और कैश गायब था. उसने घर और आस-पड़ोस में ढूंढा, लेकिन पत्नी और बच्चे का कहीं पता नहीं चला. उसे लोगों ने बताया कि पड़ोस का युवक उसे ले गया है.

पति का कहना है कि वो ऐसा करेगी, मैंने कभी सोचा नहीं था. अब उसे लोक-लाज का ख्याल नहीं रहा. वो मेरे साथ कुछ भी कर सकती है. मेरी जान को भी खतरा है. घटना सोमवार दोपहर की है. पति ने मंगलवार को पुलिस को शिकायत दी है.

ये फोटो दीपक की है, जो महिला के साथ भागा है

किराएदार बोला- आपकी बीवी भाग गई: अजय सिंह शिवराजपुर कस्बे के वार्ड नंबर-7 में किराए पर रहते हैं. वो प्राइवेट जॉब करते हैं. अजय ने पुलिस को बताया- मैं सोमवार सुबह 11 बजे गंगा स्नान करने गया था. वहां से दोपहर 2 बजे लौटा. पत्नी संगीता देवी घर पर नहीं थी. कमरे का पूरा सामान अस्त-व्यस्त था. 5 साल का बेटा भी गायब था. मैंने पत्नी के नंबर पर कॉल किया, तो उसका नंबर बंद बता रहा था. नीचे रहने वाले किरायदारों ने बताया कि बैग और बच्चे को लेकर 11.30 बजे आपकी वाइफ चली गई.

पड़ोस में रहने वाला दीपक उसे ले गया. शादी के गहने और घर में रखा पूरा कैश ले गई. मुझे पहले से शक था कि दोनों का कुछ चल रहा है. लेकिन, यहां तक बात आ जाएगी, मैंने कभी नहीं सोचा था. पड़ोसी युवक अपराधी किस्म का है. उसके परिवार वाले भी ठीक नहीं हैं. मेरी पत्नी को भगाने में उनका भी हाथ है.

2019 में शादी हुई थी: अजय ने बताया- 14 मई 2019 को हमारी शादी हुई थी. हम दीपक के भाई देवकी कटियार के मकान में किराए पर रहते थे. वहां हमने अपनी पत्नी को दीपक के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था. इसके बाद विवाद हुआ. मैंने उसका फोन छीन लिया. फिर हमने उस मकान को खाली कर दिया.

आरोपी दीपक तीन भाई हैं: उसके बगल वाले घर में किराए पर रहने लगे. आरोपी तीन भाई हैं। बड़ा भाई केसरी दिल्ली में नौकरी करता है. दूसरा भाई देवकी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाता है. आरोपी दीपक कोचिंग पढ़ाता है. कानपुर में प्राइवेट जॉब करता था. हाईवे में जमीन जाने से अजय को 15 लाख रुपए मिले थे. उन्हीं से पत्नी के लिए जेवर बनवाए थे. कुछ कैश रखा था. पत्नी सब लेकर चली गई.

पति अजय ने बताया कि पत्नी मेरे साथ कुछ भी करा सकती है. थाना प्रभारी वरुण शर्मा ने बताया- प्रारंभिक जांच में महिला और पड़ोसी युवक के बीच प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. महिला और आरोपी युवक की तलाश जारी है. पति अजय ने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!