कौशांबी में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा… खड़े ट्रेलर से टकराई बाइक, बाप-बेटे समेत 3 की मौत

UP के कौशांबी जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. यहां एक बाइक खड़े ट्रेलर में पीछे से टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार बाप-बेटे समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

हादसा सैनी कोतवाली क्षेत्र के कनवार बॉर्डर स्थित नेशनल हाईवे 2 पर हुआ. मृतकों की पहचान कानपुर देहात निवासी मोहब्बत सिंह (45), उनके बेटे लवकुश सिंह (19) और दामाद के भाई पिंटू सिंह के रूप में हुई है. तीनों प्रयागराज में रहकर कपड़े की फेरी का काम करते थे. रविवार को वे एक ही बाइक पर सवार होकर प्रयागराज से अपने गांव कानपुर देहात के लिए निकले थे.

इस दौरान जैसे ही उनकी बाइक कनवार मोड़ के पास पहुंची तो, बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से पीछे से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवारों को संभलने का कोई मौका नहीं मिला और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही सैनी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया.

​मामले में पुलिस ने कही ये बात

सीओ अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि प्रयागराज से कानपुर की ओर बाइक से तीन लोग जा रहे थे. तभी कनवार बॉर्डर के पास बाइक अनियंत्रित होकर ट्रेलर से टकरा गई. तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. उपचार के दौरान तीनों बाइक सवारों की मौत हो गई. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है. अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

Hot this week

महिला क्रिकेट को बढ़ावा, हरिद्वार में ट्रॉफी 11 जून से

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड (सीएयू) 11 जून से वूमेन्स...

उत्तराखंड क्रिकेट को नई रफ्तार देने जुटे बलूनी-वर्मा

देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम...

असली UPCA कौन? मैदान से बोर्डरूम तक घमासान शुरू

कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) में इन दिनों...

Topics

महिला क्रिकेट को बढ़ावा, हरिद्वार में ट्रॉफी 11 जून से

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड (सीएयू) 11 जून से वूमेन्स...

उत्तराखंड क्रिकेट को नई रफ्तार देने जुटे बलूनी-वर्मा

देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम...

असली UPCA कौन? मैदान से बोर्डरूम तक घमासान शुरू

कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) में इन दिनों...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!