होमगार्ड ने जाम में फंसी महिला को बाल पकड़ घसीटकर पीटा, बोला-प्रधानमंत्री की बेटी हो क्या?

कानपुर में होमगार्ड और महिला में विवाद हो गया. महिला का आरोप है कि होमगार्ड ने उसे सरेराह मारा पीटा और जातिसूचक शब्दों में गाली दी. इतना ही नहीं कहा कि तू प्रधानमंत्री की बेटी है क्या? चुपचाप कार में बैठे.

दरअसल, पीड़िता की कार जाम में फंस गई थी, उसकी तबीयत खराब थी. उसने होमगार्ड से कार निकलवाने की गुहार लगाई थी. इस पर होमगार्ड ने उसकी छाती पर हाथ मारा. जूही थाने में होमगार्ड के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. वहीं, ADCP साउथ का कहना है कि मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बारादेवी के रास्ते पर लगा था भीषण जाम जूही खुर्द निवासी पीड़िता के मुताबिक, वो कार से जूही से बारादेवी की ओर शनिवार को शाम 6ः40 बजे जा रही थी. मिलिट्री कैम्प चौकी के सामने जाम लगा हुआ था. चारों तरफ से वाहन आ गए थे जिसके कारण उनकी गाड़ी जाम में फंस गई.

जाम के बीच खड़ी महिला, लोगों से मदद मांगती रही. उनकी तबीयत पहले से कुछ ठीक नहीं थी. जाम में फंसने के बाद बिगड़ने लगी. उसी जाम में होमगार्ड विश्वपाल खड़ा हुआ था. वो वाहनों को निकलवाने का काम कर रहा था. उसने होमगार्ड से आग्रह किया कि तबीयत खराब है. मेरी गाड़ी जल्दी निकलवा दें। होमगार्ड पर अभद्रता का आरोप पीड़िता का आरोप है कि होमगार्ड से आग्रह करने पर उसने कहा-‘प्रधानमंत्री की बेटी हो क्या’ इस पर पीड़िता ने उससे कहा-‘तमीज से बात करो.’

तब होमगार्ड पीड़िता का नाम पूछा और उसे जातिसूचक शब्दों की गालियां देने लगा. पीड़िता को टच किया, साथ ही बाल पकड़कर घसीटकर सरेराह मारपीट की. उसने कहा-‘तुम्हारे जैसे बहुत आते हैं, रोज. तबीयत खराब है तो घर में बैठो. यहां क्यूं घूम रही.’

ADCP साउथ महेश कुमार के मुताबिक, पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है. मामले की जांच हो रही है. पुलिस CCTV इकट्ठा कर रही है.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!