भीषण बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में तबाही मच गई है. प्रदेश के कुल्लू जिले से तो तबाही की हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. यहां बारिश ने ऐसा कहर ढाया है कि नदी-नाले उफान पर आ गए हैं.
नालों में बारिश के पानी के कारण आए ओवरफ्लो के चलते गाड़ियां बह जाने का मामला भी सामने आया है. कुल्लू के अलावा मंडी जिले से भी तबाही की तस्वीरें सामने आई हैं. जिले के ओट इलाके में लैंडस्लाइड के बाद चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे बंद हो गया है. मौसम को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के मौस विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.
कुल्लू जिले की बात की जाए तो यहां दो दिन से तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते आज भूतनाथ नाला उफान पर आ गया और कई गाड़ियां इसमें बह गईं. इसके अलावा कुल्लू के ही गांधी नगर में कई गाड़ियां मलबे में दब गईं.