Video: कानपुर में सुबह से गरज के साथ तेज बारिश: छाया अंधेरा, रात के तापमान में 8 डिग्री गिरावट

कानपुर में गुरुवार को मौसम ने अचानक करवट ली. यहां सुबह से ही तेज आंधी-बारिश शुरू हो गई और घने काले घने बादल छा गए. सुबह साढ़े 8 बजे तक शहर में अंधेरा ही छाया रहा. सड़कों पर लोगों को गाड़ियों की हेडलाइट जलाकर निकलना पड़ा. शहर में बीते 4 घंटे से बारिश हो रही है और खबर लिखे जाने तक बारिश हो रही थी. मौसम विभाग के अनुसार रविवार तक मौसम में इसी तरह का उतार चढ़ाव बना रहेगा.

लोगों को रात की गर्मी से राहत मौसम: विभाग के मुताबिक बीते 48 घंटे से रात के तापमान में बढ़ोतरी जारी थी, लेकिन बारिश ने राहत दी है. बारिश के बाद न्यूनतम तापमान में करीब 8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी कुछ दिनों तक ऐसा मौसम बना रहेगा.

कानपुर की कालपी रोड पर बारिश के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

देर रात से ही छाने लगे थे बादल: मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि गुरुवार को दोपहर बाद कानपुर में मौसम में बदलाव का अनुमान जताया था, लेकिन देर रात से ही बादल छाने लगे और तड़के सुबह से बारिश जारी है. शुक्रवार को भी मौसम में बदलाव रहेगा.

बढ़ेगी उमस, धूप से सताएगी गर्मी: मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक मौसम में उमस बरकरार रहेगी. नम हवाओं के आने और कड़ी धूप निकलने से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा. तेज धूप के साथ बंगाल की खाड़ी से आई नमी के चलते उमस जैसी स्थितियां रहीं.

सुबह से हो रही बारिश से सुबह 8 बजे के बाद भी छाया रहा अंधेरा.

उमस से लोगों को सांस लेने में परेशानी: अप्रैल माह में उमस के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई. अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री रहा जो सामान्य से अधिक है। न्यूनतम पारा 25 डिग्री से बढ़कर 26.2 डिग्री हो गया। रात में बादलों के कारण तापमान में वृद्धि हुई।

किसानों की फसलों का नुकसान: बारिश से किसानों की खेती में खड़ी फसल से नुकसान होने की पूरी संभावना है. तेज हवाओं ने जहां गेहूं की फसलों को गिरा दिया है, वहीं बारिश से सूखी फसल गीली होने से सड़ने लगेगी. इससे इस बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!