उन्नाव में बस -कार की आमने सामने की भिड़ंत, मासूम भाई-बहन व हेड कांस्टेबल पिता की मौत

UP में अलग-अलग जगह पर हुए सड़क हादसे में  छह लोगों की मौत हो गई है. उन्नाव में कार और ट्रैवलर की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो तो सुल्तानपुर में ट्रक की रफ्तार ने गाड़ी में सवार तीन लोगों की जान ले ली.  सूचना मिलने पर मौके पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्नाव हादसे में मरने वालों तीनों लोग बिहार थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

उन्नाव में बस-कार की आमने सामने की जबरदस्त भिड़ंत

उन्नाव-लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर  सड़क हादसे में तीन की मौत हो गई है. कार सवार मासूम भाई-बहन समेत हेड कांस्टेबल पिता की दर्दनाक मौत हो गई है और कार में सवार मां की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक महाकुम्भ से श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर बस और कार की आमने सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे मे ट्रैवलर बस सवार करीब 26 श्रद्धालु भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. कार डिवाइडर से टकराक़र कार अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में चली गई और सामने से आ रही ट्रैवलर बस मे टक्कर मारने के बाद पलट गई. ट्रैवलर महाकुम्भ, बनारस और अयोध्या से दर्शन क़र अम्बाला जा रही थी. कार में सवार परिवार लखनऊ से कन्नौज के अरौल जा रहा था. ये हादसा बांगरमऊ कोतवाली के 229 पर हुआ.

सुल्तानपुर-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हादसा, तीन की मौत

सुल्तानपुर-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे देर रात सड़क हादसा हुआ. अनियंत्रित ट्रक ने चार पहिया वाहन को टक्कर मार दी. इस हादसे में गाड़ी में सवार तीन लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से  घायल हो गई. घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. तीनों युवक बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं.कूरेभार थाना क्षेत्र स्थित पूर्वाचल एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 112 से 116 के बीच की घटना बताई जा रही है.

बाराबंकी: सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत

चौबीसी स्थित लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे पर ट्रक ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दो सगे भाइयों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. तीसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है.बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे स्थित चौबीसी के पास का हैं. जहां पर सोमवार की देर रात क एक ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार अमेठी जिले के बसंतपुर गांव निवासी दो सगे भाई सूरज लोधी और चंदन लोधी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.  वहीं तीसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही हैं. मिली जानकारी के अनुसार अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी देवी प्रसाद लोधी के तीन पुत्र चंदन कुमार (26), सूरज (23) व रघुनंदन (17) सोमवार देर रात बाइक से हैदरगढ़ से अमेठी की ओर लौट रहे थे. हाईवे पर उनकी बाइक दाहिनी ओर थी, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी.

पुलिस ने बताया कि तीनों भाई शटरिंग का काम करते थे और शनिवार को एक साथ लखनऊ गए थे हैदरगढ़ से उल्टी दिशा में वापस आ रहे थे. तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार  रौंदते हुए निकल गया.  मौके पर ही दो भाइयों की मौत हो गई और तीसरा घायल हो गया. दो बड़े भाई चंदन का विवाह हो चुका है और उसकी पत्नी लक्ष्मी के साथ ही परिवार में दो छोटे बच्चे भी हैं. कोतवाली प्रभारी अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है.  दुर्घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि ट्रक और उसके चालक का पता लगाया जा सके.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!