हनुमान जयंती आज: करें इस विधि से बजरंगबली की पूजा, सुंदरकांड करना सर्वोत्तम

इस वर्ष हनुमान जयंती का पर्व 12 अप्रैल यानी आज मनाया जाएगा. देशभर में सनातन धर्म के लोग इस त्योहार को बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाते हैं. हनुमान जी को संकटमोचन कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि रामभक्त हनुमान कलियुग में भी जीवित हैं. उनके नाम मात्र से हर प्रकार के संकट, भय दूर हो जाता है. मंदिरों के बाहर हनुमान भक्त लंबी कतारों में दर्शन के लिए खड़े रहते हैं. आइए जानते है इस बार हनुमान जयंती की तिथि और शुभ मुहूर्त क्या रहने वाले हैं.

हनुमान जयंती का महत्व हनुमान जी को भगवान श्री राम का सबसे बड़ा भक्त माना जाता है. उनकी मदद से श्रीराम रावण का वध कर माता सीता को वापस अयोध्या लेकर आए थे. भगवान के प्रति उनकी अटूट भक्ति और अपार शक्ति के लिए जाने वाले हनुमान साहस, निस्वार्थ सेवा और भक्ति के प्रतीक हैं. उनकी पूजा करने से जीवन की सारी बाधाएं दूर होती हैं और नकारात्मक ऊर्जा से सुरक्षा मिलती है.

हनुमान जयंती 2025 की तिथि और शुभ मुहूर्त  

इस साल हनुमान जन्मोत्वस 12 अप्रैल दिन शनिवार को मनाया जाएगा. यह त्योहार हर साल चैत्र पूर्णिमा पर ही मनाया जाता है. इस बार पूर्णिमा तिथि 12 अप्रैल को ब्रह्म मुहूर्त में 03:21 बजे शुरू होगी और 13 अप्रैल को सुबह 05:51 बजे समाप्त होगी.

हनुमान जयंती पर पूजा का पहला शुभ मुहूर्त: 12 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 34 मिनट से सुबह 9 बजकर 12 मिनट तक है. इसके बाद दूसरा शुभ मुहूर्त शाम को 6 बजकर 46 मिनट से लेकर रात 8. 8 मिनट तक रहेगा.

हनुमान जयंती की पूजन विधि हनुमान जयंती का दिन बहुत पवित्र माना जाता है. इस दिन ब्राह्म मुहूर्त में उठें. स्नान करें. साफ-सुथरे कपड़े पहनकर पूजा करें. इसके बाद आप हनुमान जी को उनका प्रिय भोग लगाएं. उनको बूंदी के लड्डू, मीठा पान, गुड़, केले का भोग जरूर लगाएं. कई भक्त इस अवसर पर उपवास भी रखते हैं. इस दिन जो कोई व्यक्ति सच्चे मन से संकल्प लेकर हनुमान चालीसा या सुंदर कांड का पाठ करता है, उसकी हर मनोकामना स्वयं हनुमान जी पूरा करते हैं.

Hot this week

पकड़ी गयी दिल्ली के सीलमपुर हत्याकांड की आरोपी लेडी डॉन, पुलिस ने 2 और को दबोचा

दिल्ली के सीलमपुर हत्याकांड की आरोपी लेडी डॉन जिकरा...

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!