कोविड के बाद आजकल एक नए वायरस HMPV को लेकर चर्चाएं तेजी से चल रही है. सोशल मीडिया पर इस वायरस को लेकर काफी भ्रांतियां फैली हुई है. बचाव के तौर पर कानपुर में अलर्ट जारी कर दिया गया है और अस्पतालों में वार्ड भी बना दिए गए है. हालांकि डॉक्टर्स ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि यह वायरस बिल्कुल भी जानलेवा नहीं है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है. बस सार्वजनिक जगहों पर एहतियात बरतने की जरूरत है.
कोविड 2019 के कोरोना वायरस की त्रासदी आज भी लोगों के दिलों दिमाग पर अंकित है. इसीलिए किसी भी नए वायरस को लेकर लोग चिंतित हो जाते है। आजकल HMPV वायरस चर्चा में चल रहा है. इसके देश में कुछ मरीज पॉजिटिव आने के बाद कानपुर में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. यहां के सरकारी अस्पतालों में अलग से वार्ड भी बना दिए गए है. हालांकि अभी तक कोई मरीज कानपुर में पॉजिटिव नहीं हुआ है.
कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ संजय काला ने बताया कि यह वायरस वर्ष 2001 से है और बिल्कुल भी जानलेवा नहीं है. इसमें आम सर्दी, जुकाम, बुखार होता है और फिर ठीक हो जाता है. उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर अलर्ट जारी करने के साथ सरकारी अस्पतालों में वार्ड बना दिए गए है। डॉ संजय काला ने बताया कि लोगों की भ्रांतियां दूर करने के लिए होर्डिंग और पोस्टर लगाए जा रहे है. उसमें लोगों को बताया जाएगा कि इस वायरस से डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है क्योंकि यह जानलेवा नहीं है. उन्होंने कहा कि हैलट में HMPV के लिए बनाए गए वार्ड में बेड से लेकर ऑक्सीजन तक सब इतंजाम कर दिए गए है.