कानपुर के फजलगंज के एक होटल में युवती का अर्धनग्न हालत में शव मिला. युवती एक लड़के साथ रुकी थी लेकिन लड़का देररात साढ़े 3 बजे होटल से निकल गया था. दोपहर तक जब होटल का कमरा चेकआउट नहीं किया गया तो रूम के पास कर्मचारी पहुंचे. खटखटाने और कॉल करने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो स्टाफ ने सूचना देकर पुलिस को बुलाया. पुलिस ने कमरा खोला तो अंदर बेड पर युवती की लाश पड़ी थी. जांच में पता चला कि युवती कमरे में किसी लड़के के साथ आई थी. पुलिस उसे लड़के को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है शव को पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया गया है.
फजलगंज थाना प्रभारी सुनील सिंह के अनुसार- विजय नगर कॉलोनी की रहने वाली प्रगति सिंह (24) का शव मिला है। रविवार रात को ओमपुरवा चकेरी के रहने वाले उत्कर्ष जायसवाल (29) के साथ 8:15 बजे रात को कमरे में चेक इन किया था. देर रात 3:15 बजे उत्कर्ष कमरे से निकल गया.
सुबह चेकआउट का टाइम होने के बाद भी प्रगति बाहर नहीं आई. इसके बाद होटल के कर्मचारी कमरे में गए. बेल बजाने और कॉल करने के बाद भी कोई रिस्पांस नहीं मिला. कमरा किसी दीपक नाम के युवक ने ऑनलाइन बुक कराया था। उसको कॉल की गई तो फोन बंद जा रहा था. इसके बाद होटल मैनेजर ने फजलगंज थाने पर मामले की जानकारी दी.
दूसरी चाबी से कमरे का दरवाजा खुलवाया: थोड़ी ही देर में पुलिस होटल में पहुंची. स्टाफ ने उसे पूरी घटना के बारे में बताया. पुलिस ने फौरन स्टाफ से दूसरी चाबी मंगाकर कमरा खुलवाया. जैसे ही दरवाजा खुला अंदर का सीन देकर सभी दंग रह गए. प्रगति की लाश बेड पर पड़ी थी. उसके आधे शरीर पर ही कपड़े थे. शरीर पूरी तरह से ठंडा पड़ चुका था.
इसके बाद फोरेंसिक टीम भी जांच करने पहुंची. छानबीन के बाद प्रगति के पिता शशिभूषण और भाई को उसकी मौत की सूचना दी गई. थोड़ी ही देर में दोनों होटल पहुंचे. शव की पहचान की। उन्होंने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है.
होटल में स्पा सेंटर भी चलता था, मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया: फजलगंज थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि जांच में पता चला कि समय शताब्दी ट्रैवेल्स के मालिक लालू गंगवानी का होटल है. उन्होंने इसे गुमटी निवासी करन सरदार को लीज पर दिया हुआ है. इस बिल्डिंग में होटल के साथ ही करन थर्ड फ्लोर पर स्पा सेंटर भी संचालित करता है. इस वजह से करन और होटल मालिक को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया गया है.
जो कपल होटल में आए थे, उन्होंने कमरा नहीं बुक कराया था. होटल किसी तीसरे व्यक्ति ने बुक कराया था. ये दोनों अपनी आईडी देकर कमरे में रुके थे. कमरा बुक कराने वाला व्यक्ति कौन है…? कानपुर में ही रहने वाले लड़के और लड़की को कमरा देते समय पूछताछ क्यों नहीं की गई…? पहले कुछ घंटे के लिए कपल को होटल दिया गया था, बाद में रात भर के लिए लिया गया. इस तरह के तमाम सारे तथ्य हैं. होटल मालिक से कई बिंदुओं पर पूछताछ के बाद स्थिति साफ हो सकेगी.
होटल मैनेजर बोला- 3 घंटे के लिए लिया था कमरा: होटल मैनेजर योगेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि रविवार को 8:40 बजे कपल होटल में आए थे। दोनों ने कहा था कि दो से तीन घंटे के लिए होटल में स्टे करना है. इसके बाद चेकआउट कर देंगे. इसके बाद कपल ने कहा कि चेकआउट नहीं करेंगे अब सुबह जाएंगे. लड़का भोर में 3:15 बजे निकल गया था. चेक आउट कराने के लिए स्टाफ गया तब पता चला कि कमरे से कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा है. कमरा बुक कराने वाले को कॉल किया. कमरे की बेल बजाने पर भी कोई रिस्पांस नहीं मिला तो पुलिस को बुलाया. पुलिस के सामने दूसरी चाबी से दरवाजा खोला गया तो युवती का शव बेड पर पड़ा मिला.
पिता बोले…मुझे अकेला छोड़ दो, कुछ नहीं करना है: बेटी के मौत की सूचना मिलते ही विजय नगर निवासी बिजली मैकेनिक पिता शशिभूषण होटल और फिर थाने पहुंचे. थाने पर पिता ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह एक रेस्टोरेंट में नौकरी करती थी. इस वजह से अक्सर लेट नाइट घर आती थी. परिवार के लोग इस वजह से रात में देरी होने पर भी ज्यादा पूछताछ नहीं करते थे. पिता ने हाथ जोड़ते हुए कहा कि मुझे कोई कार्रवाई नहीं करनी है. मुझे किसी के ऊपर कोई संदेह नहीं है.
नशे के ओवरडोज से मौत की आशंका: इस मामले में फजलगंज थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में नशे के ओवरडोज से मौत का मामला लग रहा है. फिर भी मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.