कानपुर में दादी अपने 30 साल के प्रेमी संग भाग गईं। रविवार को सास-बेटे ने थाने में शिकायत की. बताया-‘उनको शर्म नहीं आती है, तीन बच्चे और एक नाती है. इसके बाद भी एक लड़के साथ फरार हो गई. अब वो मेरे घर आई भी तो मैं उसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करूंगी. दहलीज पर एक कदम नहीं रखने दूँगी. बजरिया इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह का कहना है कि ‘पति-पत्नी के विवाद का मामला है.’
‘मेरी बिरादरी में नाक कट गई’
पी रोड निवासी फूल कारोबारी के परिवार में मां और पत्नी शीला(बदला हुआ नाम) के अलावा तीन बच्चे हैं. एक बेटे का भी बेटा है. फूल कारोबारी की मां (सास) के मुताबिक, उनकी बहू शीला प्रेमी संग भाग गई है.
परिवार में लोगों ने उससे संपर्क करने का बहुत प्रयास किया. लेकिन, हो नहीं सका। अब कुछ भी हो जाए वो अपनी शीला को घर में नहीं घुसने देंगी. उसकी वजह से पूरी बिरादरी में नाक कट गई है.
‘पहले भी आशू के संग भागी थी मां’
फूल कारोबारी का बेटे के मुताबिक, करीब आठ साल पहले मां शीला आशू नाम के लड़के के साथ भागी थीं. फिर कुछ समय बाद घर आ गईं थीं. मेरे भइया के एक बेटा भी है.
अब मां अमित नाम के लड़के के साथ फरार हुईं हैं. मां को पिता नहीं दिखते उनकी भावनाएं नहीं दिखती. ऐसे में अगर वो डायवोर्स की बात कर रही है, तो फिर वो डायवोर्स ले ही लें. यही पूरे परिवार के लिए बेहतर होगा.
‘मां पिता जी को पीटती हैं’
बेटे ने बताया-मां पिता के साथ मारपीट करती हैं. अक्सर उनसे कहती हैं कि वो उन्हें छोड़ दें. अब वो दादी भी बन चुकी हैं. तब भी उनकी हरकत में कोई सुधार नहीं है. हम लोगों ने बजरिया थाने में तहरीर भी है लेकिन, पति पत्नी का मामला बोलकर पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. मां की वजह से पूरा परिवार परेशान है.
क्यों नहीं रहना चाहती फल कारोबारी की पत्नी
इलाकाई लोगों से जब इस परिवार के बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा-फूल कारोबारी नशे का लती है. उसका अपनी पत्नी के साथ अक्सर विवाद हो जाता था. लोगों ने यह भी पुष्टि की जब सालों पहले महिला घर से भागी थी, तो इटावा की तरफ कहीं रही थी.