गोंडा में एक लाख का इनामी एनकाउंटर में ढेर: पुलिस पर बरसाईं गोलियां, SHO बाल-बाल बचे

गोंडा में पुलिस ने 1 लाख के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी की. खुद को घिरता देख उसने फायरिंग कर दी. एक गोली SHO नरेंद्र राय की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी, जिसमें वह बाल-बाल बच गए. जवाबी फायरिंग में बदमाश के सीने में गोली लग गई. गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गया. पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बदमाश की पहचान सोनू उर्फ भुर्रे पासी के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार 24 अप्रैल को गोंडा के बेगमगंज में चोरी के दौरान एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस सोनू पासी की तलाश कर रही थी. मुठभेड़ बेगमगंज थाना क्षेत्र में हुई. सोनू पासी परसपुर थाना का हिस्ट्रीशीटर था. फरवरी-2021 में पुलिस ने सोनू पासी को गिरफ्तार किया था. तब वह 1 साल से फरार था. कुछ महीनों में बाद वह जमानत पर जेल से बाहर आ गया. सोनू के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती जैसे 48 से ज्यादा मुकदमे अयोध्या, बहराइच, बस्ती और आसपास के जिलों में दर्ज थे.

कैसे हुई मुठभेड़? SP विनीत जायसवाल ने बताया-सोनू सोमवार देर रात सनौली गांव के पास एक और वारदात की फिराक में था. मुखबिर की सूचना पर उसे पकड़ने के लिए उमरी-बेगमगंज, खोडारे पुलिस और एसओजी की टीमों ने इलाके में सर्च अभियान चलाया. रात 12:30 बजे सोनू बिना नंबर की बाइक से जा रहा था. पुलिस ने उसे रोका तो उसने बाइक की स्पीड और बढ़ा दी. पुलिस टीम ने उसका पीछा किया. खुद को घिरता देख सोनू ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. एक गोली थानाध्यक्ष नरेंद्र राय की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली सोनू के सीने में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसके पास से एक बिना नंबर की बाइक, पिस्टल और तमंचा बरामद हुआ है. एडीजी गोरखपुर ज़ोन ने उस पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!