ग्रहों के राजा सूर्य हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं. 14 अप्रैल 2025 की तड़के सुबह सूर्य गोचर करके मेष राशि में प्रवेश कर गए हैं. सूर्य का मेष राशि में गोचर 12 राशियों पर अलग-अलग प्रभाव डालेगा. इसमें 5 राशियों के लिए ये काफी मुश्किल भरा हो सकता है.
आत्मविश्वास, यश, मान-सम्मान, राजा, उच्च पद और सरकारी सेवा के कारक सूर्य ग्रह 14 अप्रैल से 13 मई तक मेष राशि में रहेंगे. सूर्य की कृपा ही जातक को सफलता, मान-सम्मान दिलाती है. सूर्य का मेष राशि में होना कुछ राशि वालों के लिए चैलेंजिंग साबित हो सकता है.
सूर्य का मेष राशि में गोचर कन्या राशि वालों को कुछ मामलों में समस्या दे सकता है. कुछ अहम फैसले टालने पड़ सकते हैं. सेहत संबंधी समस्या हो सकती है. मैरिड लाइफ में टेंशन रह सकती है.
सूर्य का यह गोचर तुला राशि वालों के लिए भी मुश्किल भरा रह सकता है. मनचाही सफलता पाने में अभी और समय लग सकता है. पति-पत्नी के बीच मनमुटाव हो सकता है. इस कारण आप तनाव में रहेंगे. बेहतर है कि यह समय शांति से निकालें.
सूर्य गोचर धनु राशि वालों के लिए सकारात्मक नहीं कहा जा सकता है. पहले ही धनु राशि पर शनि की ढैय्या का प्रभाव है. उस पर सूर्य का मेष होना आपको बहुत मेहनत के बाद ही सफलता दिलाएगा. आपको अच्छे समय के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. फैसले लेने में मुश्किल होगी.
मकर राशि वालों के लिए सूर्य गोचर कुछ चुनौती भरा हो सकता है. आपको कुछ समय किस्मत का साथ नहीं मिलेगी. मेहनत का पूरा फल नहीं मिलने से निराशा हो सकती है. तनाव रह सकता है. घर में कोई सदस्य बीमार हो सकता है.
कुंभ राशि के लोगों को सूर्य गोचर नकारात्मक फल दे सकता है. जॉब करने वालों को ऐसे टारगेट मिल सकते हैं, जिन्हें पूरा करना मुमकिन ही ना हो. व्यापार में मुनमुताबिक तरक्की नहीं मिलेगी. सेहत बिगड़ सकती है. खानपान का ध्यान रखें.