कानपुर: उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री अनंत कुमार मिश्रा ‘अंटू’ के पिता दिनेश मिश्रा का 19 मई को दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में निधन हो गया. वे पिछले एक महीने से अस्वस्थ थे और उनका इलाज चल रहा था.
दिनेश मिश्रा एक सामाजिक रूप से सक्रिय और सम्मानित व्यक्ति थे। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.
उनका अंतिम संस्कार 21 मई को कानपुर स्थित भगवददास घाट पर संपन्न हुआ. अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, जिनमें कई राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल थे.
प्रदेश भर से राजनीतिक व सामाजिक जगत की हस्तियों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार के प्रति अपनी सहानुभूति जताई है.