कानपुर के बेनाझाबर की बड़ी ईदगाह में पहली शिफ्ट की नमाज सकुशल संपन्न हो गई. ईदगाह के भीतर तकरीबन 1 लाख से अधिक लोगों ने एक साथ ईद की नमाज अदा की. इसके बाद लोगों ने मुल्क की सलामती और अमन चैन की दुआ मांगी.
पहली शिफ्ट की नमाज अदा करने के बाद लोग बाहर निकले एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा लगाए गए कैंपों में भी जाकर लोगों ने जॉइंट पुलिस कमिश्नर अन्य पुलिस अधिकारियों और जिलाधिकारी से हाथ मिलाकर ईद की मुबारकबाद पेश की. अफसरों भी शहर वासियों को ईद की मुबारकबाद दी. सरकार और प्रशासन की गाइडलाइन पालन करने की अपील की और कानून व्यवस्था बनाए रखना के लिए सहयोग करने की भी अपील की.
दूसरी शिफ्ट के लिए बड़ी ईदगाह में नमाज पढ़ने के लिए नमाजी भीतर जाने शुरू हो गए हैं. पहली शिफ्ट में 1 लाख से अधिक लोगों ने समाज अदा की है दूसरी शिफ्ट में भी तकरीबन इतने ही लोग नमाज अदा करेंगे. लगातार पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। 20 से अधिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. ड्रोन कैमरा से लगातार निगरानी रखी जा रही है.
जॉइंट पुलिस कमिश्नर हरिश चंदर ने लोगों से गाइडलाइन के मुताबिक नमाज पढ़ने की अपील की. उन्होंने यह भी जानकारी दी की नमाज शांतिपूर्ण अदा की गई है. शहर में कहीं भी सड़क पर नमाज नहीं हुई है. ईद को सौहार्दपूर्ण संपन्न कराने के लिए चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. 3 हजार पुलिस के साथ ही पीएसी भी कई जगहों पर लगाई गई है. वहीं दूसरी तरफ ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी और सीसीटीवी भी लगाए गए हैं.
एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह ने बताया कि ईद पर बड़ी ईदगाह बेनाझाबर पर भारी संख्या में लोग नमाज अदा करने आते हैं. इसे देखते हुए इस रूट को बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही इस रूट पर आने वाले सभी रास्तों पर सुबह 6 बजे से नमाज खत्म होने तक ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है.