लखनऊ में मिला UP में HMPV का पहला केस, 60 साल की महिला पाई गई पॉजिटिव

कोरोना जैसे वायरस HMPV का यूपी में पहला केस मिला है. लखनऊ में 60 साल की महिला पॉजिटिव पाई गई है. बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. सुशील चौधरी ने इसकी पुष्टि की.

बुधवार को महिला मरीज को KGMU में भर्ती कराया गया. महिला को बुखार था और सांस फूल रही थी. डॉक्टरों ने प्राइमरी इलाज के बाद महिला को बलरामपुर हॉस्पिटल रेफर किया था. बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. सुशील चौधरी ने बताया- महिला आशा को बुधवार रात 11 बजे भर्ती कराया गया. स्वैब जांच के लिए एक निजी हॉस्पिटल को भेजे गए. उसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

महिला की ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में अब तक जानकारी नहीं मिल पाई है. देश में HMPV वायरस का यह 9वां केस है. इससे पहले, कर्नाटक, नागपुर और तमिलनाडु में 2-2, पश्चिम बंगाल और गुजरात में एक-एक मिले थे. केंद्र ने राज्यों को ‘इंफ्लूएंजा लाइक इलनेस’ और ‘सीवर एक्यूट रेस्परेट्री इश्यूज’ जैसी सांस की बीमारियों की निगरानी बढ़ाने और HMPV के बारे में जागरूकता फैलाने की सलाह दी है और एडवाइजरी भी जारी की है.

सीएम योगी ने भी दो दिन पहले HMPV वायरस को लेकर बैठक की थी. उन्होंने कहा- HMPV हो या मौसमी बीमारियां इनसे बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट रहे.

वायरस के लक्षण कोविड जैसे, छोटे बच्चों पर ज्यादा असर HMPV वायरस से संक्रमित होने पर मरीजों में सर्दी और कोविड-19 जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. इसका सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों पर देखा जा रहा है। इनमें 2 साल से कम उम्र के बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

आगरा से पकड़े गए ISI के 2 एजेंट, पाक खुफिया एजेंसी को भेज रहे थे अहम जानकारियां

UP एटीएस ने आगरा से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री फिरोजाबाद के...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!