कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत झोपड़ी में आग लग गई. आग के चपेट में आते ही झोपड़ी से आग की 15 फीट ऊंची लपटें उठने लगी. आसपास रहने वाले लोगों ने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया. कुछ देर में मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंच गई. फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद झोपड़ी में लगी आग को बुझा दिया.
फजलगंज फायर स्टेशन के सामने झोपड़ी बनाकर कुछ लोग रहते हैं. शनिवार शाम तकरीबन 4 बजे एक झोपड़ी में आग लग गई. झोपड़ी में आग लगने से पास में ही मौजूद बिजली के खंभे में लगे तारों से भी चिंगारी निकलने लगी.
पास में बनी झोपड़ियां से निकाल कर लोग आग बुझाने के लिए बाल्टी से पानी भरकर डालने लगे. कुछ देर में फायर स्टेशन फजलगंज से दमकल की गाड़ी पहुंची. फायर कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. तकरीबन 45 मिनट में फायर कर्मियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया. अभी तक किसी भी तरह की जनहानि की खबर नहीं मिली है .