कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र स्थित खन्ना केमिकल फैक्ट्री में बुधवार शाम को भीषण आग लग गई. फैक्ट्री से 20 से 25 फीट तक ऊंची लपटें उठने लगीं. आग की भयावहता को देखते हुए कर्मचारी तुरंत फैक्ट्री से बाहर निकल गए.
फैक्ट्री में रखे प्लास्टिक के ड्रम की वजह से आग तेजी से फैलने लगी. स्थानीय लोगों ने तत्काल आसपास से प्लास्टिक के ड्रम और अन्य सामान को हटाया. सूचना मिलते ही चार अलग-अलग फायर स्टेशनों से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. केमिकल की प्रकृति के कारण फायर कर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं.