कानपुर की केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, उठीं 25 फीट तक लपटें; प्लास्टिक ड्रम होने से पकड़ी तेजी

कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र स्थित खन्ना केमिकल फैक्ट्री में बुधवार शाम को भीषण आग लग गई. फैक्ट्री से 20 से 25 फीट तक ऊंची लपटें उठने लगीं. आग की भयावहता को देखते हुए कर्मचारी तुरंत फैक्ट्री से बाहर निकल गए.

फैक्ट्री में रखे प्लास्टिक के ड्रम की वजह से आग तेजी से फैलने लगी. स्थानीय लोगों ने तत्काल आसपास से प्लास्टिक के ड्रम और अन्य सामान को हटाया. सूचना मिलते ही चार अलग-अलग फायर स्टेशनों से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. केमिकल की प्रकृति के कारण फायर कर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं.

Hot this week

पकड़ी गयी दिल्ली के सीलमपुर हत्याकांड की आरोपी लेडी डॉन, पुलिस ने 2 और को दबोचा

दिल्ली के सीलमपुर हत्याकांड की आरोपी लेडी डॉन जिकरा...

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!