Video: बहराइच की राइस मिल में धमाका: 5 की मौत, 3 गंभीर; धुआं भरने से बेहोश होकर गिरे

शुक्रवार सुबह बहराइच में राइस मिल में धमाका हो गया. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 की हालत गंभीर है.यह हादसा हुआ, उस समय मिल में 8-10 मजदूर काम कर रहे थे  तभी मिल का ड्रायर फट गया. इसके बाद आग लग गई. थोड़ी देर में मिल में धुआं भर गया. इसके चलते मजदूर बेहोश होकर इधर-उधर गिरने लगे.

चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. यहां डॉक्टरों ने 5 मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना मिलते ही डीएम मोनिका रानी मौके पर पहुंची हैं. उन्होंने कहा- राइस मिल में धान सुखाया जा रहा था, तभी हादसा हो गया.

डीएम मोनिका रानी मेडिकल कॉलेज पहुंचीं और घायलों का हाल जाना: श्रावस्ती के रहने वाले लवकुश ने बताया कि मैं जान बचाकर वहां से भागा…. जिस वक्त हादसा हुआ, उस समय मैं मिल में काम कर रहा था. उन्होंने बताया- हम लोग धान को सुखा रहे थे, तभी अचानक ड्रायर फट गया. इससे आग लग गई. हम लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की. इस दौरान पूरे राइस मिल में धुआं भर गया. लोग बेहोश होकर गिरने लगे. यह देखकर मैं जान बचाकर वहां से भागा और आसपास के लोगों को बुलाया. इसके बाद सभी को बाहर निकाला गया.

हादसे में कन्नौज के 3 और बिहार के एक मजदूर की मौत: मृतकों की पहचान कन्नौज निवासी गफ्फार अली (40), बबलू (28), राजनेश (35), श्रावस्ती निवासी हूर (50) और बिहार निवासी बिट्टू शाह (30) के रूप में हुई है. वहीं, सुखदेव, देवी प्रसाद और सुरेंद्र शुक्ला का इलाज मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में जारी है. जिला अस्पताल के CMS एमएम त्रिपाठी ने बताया- फैक्ट्री में दम घुटने से बेहोश हुए 8 लोगों को जिला अस्पताल लाया गया था. इनमें से 5 लोग मृत थे. 3 लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!