‘ढाई महीने में सब कुछ बदल गया…’, IPL से ठीक पहले हार्दिक पंड्या ने क्यों कही ये बात

पिछले साल आईपीएल में रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस (MI) का कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद हार्दिक पंड्या को दर्शकों की नाराजगी झेलनी पड़ी थी. लेकिन इसके बाद उन्होंने भारत की टी20 वर्ल्ड कप और चैम्पियंस ट्रॉफी की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आईपीएल-2025 की तैयारी में जुटे इस ऑलराउंडर को उम्मीद है कि इस बार उन्हें मुंबई इंडियंस के प्रशंसकों का प्यार मिलेगा.

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में उनके लिए समय का पहिया पूरी तरह से 360 डिग्री घूम गया, लेकिन वह मुश्किल परिस्थितियों में हार नहीं मानने के अपने जज्बे के कारण मैदान पर डटे रहे. इस 31 साल के खिलाड़ी को पूरा विश्वास था कि अगर वह पूरे लगन से अपना काम करते रहे तो मजबूत होकर वापसी करेंगे.

हार्दिक ने 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के अगले सीजन से पहले जिओ हॉटस्टार से कहा, ‘मैं कभी हार नहीं मानता. मेरे करियर में कुछ ऐसे दौर भी आए जब मेरा ध्यान जीतने की बजाय खेल में बने रहने पर लगा था.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा कि क्रिकेट हमेशा मेरा सच्चा दोस्त बना रहेगा. मैंने खुद का समर्थन किया और जब मेरी कड़ी मेहनत रंग लाई तो यह उससे भी ज्यादा था… जितना मैंने सोचा था.’

हार्दिक ने कहा, ‘इस छह महीने के समय में हमने वर्ल्ड कप जीता और स्वदेश लौटने पर जो प्यार और समर्थन मुझे मिला उससे मैं अभीभूत था. मेरे लिए समय का पहिया पूरी तरह से 360 डिग्री घूम गया था.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे बिल्कुल नहीं पता था कि ऐसा कब होगा, लेकिन जैसा कि कहा जाता है, भाग्य की अपनी योजना थी और मेरे मामले में, ढाई महीने के भीतर सब कुछ बदल गया.’

पंड्या ने हाल ही में भारत के चैम्पियंस ट्रॉफी के विजय अभियान में जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद शमी के साथ नई गेंद से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वह पिछले साल अमेरिका में भारत की टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे.

मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल के पिछले सीजन में अंतिम स्थान पर रही थी, लेकिन हार्दिक का मानना है कि उनकी टीम इस बार काफी संतुलित है और वह चीजों को बदलने में सक्षम होगी.

उन्होंने कहा, ‘मैं लगभग 11 साल से आईपीएल खेल रहा, प्रत्येक सीजन आपके अंदर एक नई ऊर्जा और सकारात्मक भाव पैदा करता है. पिछला सीजन निश्चित तौर पर एक टीम के रूप में हमारे लिए चुनौती पूर्ण था, लेकिन इससे हमें काफी अच्छी सीख मिली.’

हार्दिक ने कहा,‘हमने इन सीख का विश्लेषण किया और 2025 के लिए अपनी टीम तैयार करते समय इन्हें लागू किया. इस बार हमारे पास काफी अनुभवी टीम है. हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने शीर्ष स्तर पर क्रिकेट खेली है और यह उत्साह जनक है.’

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!