किदवई नगर में शातिर चोर से मुठभेड़: पुलिस पर झोंका फायर, पुलिस ने पैर पर गोली मारकर दबोचा

कानपुर किदवई नगर पुलिस की गुरुवार भोर में शातिर चोर गोपाल उर्फ टक्कल से मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने शातिर चोर और उसके साथी की किदवई नगर में घेराबंदी की तो सीधे पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया. इसके बाद पुलिस ने दौड़ाते हुए घेराबंदी की और आयुर्वेदिक पार्क के सामने पैर में गोली मारकर दबोच लिया. उसे प्राथमिक ीोचार के लिए हैलट में भर्ती कराया गया है. इसके बाद जेल भेजा जाएगा.

किदवई नगर में बैटरी की दुकान पर की थी शातिर ने लाखों की चोरी: डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि गुरुवार भोर में किदवई नगर पुलिस आयुर्वेदिक पार्क के सामने चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक दो पहिया वाहन पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर साइट नंबर-1 चौराहा की दिशा में भागने लगे. पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो पुलिस बल पर सीधे फायर झोंक दिया. इसके बाद पुलिस ने बाइक सवार दोनों बदमाशों की घेराबंदी की और शातिर चोर व लुटेरा हनुमंत विहार शिवा जी पुलिया निवासी गोपाल उर्फ टक्कल के पैर में गोली मारकर दबोच लिया जबकि उसका दूसरा साथी मौका फायदा उठाकर भाग निकला.

7 से ज्यादा मुकदमें दर्ज: घायल अभियुक्त को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है. मौके पर फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया. पुलिस की जांच में सामने आया कि किदवई नगर में बैटरी की दुकान से लाखों की चोरी में गोपाल उर्फ टक्कल के गैंग ने वारदात को अंजाम दिया था. इसके साथ ही वह गुजैनी थाना से भी एक मामले में फरार चल रहा है. शातिर के गोपाल उर्फ टक्क्ल के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में 7 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं.

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!