Video: फतेहपुर ट्रिपल मर्डर केस के दो आरोपियों का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली; स्कॉर्पियो-असलहा बरामद

फतेहपुर में हुए ट्रिपल मर्डर केस में शामिल अभियुक्तों और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो अभियुक्तों के पैर में गोली लग गई. जिसके बाद पुलिस ने फरार चल रहे दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए इलाज के लिए नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया है. आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो और असलहा बरामद हुआ है.

आपको बता दें कि बीते दिन किसान नेता सहित परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर निर्मम हत्या की गई थी. इस ट्रिपल मर्डर के मामले में कुल 6 अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. मामले में कुछ आरोपियों को कल ही अरेस्ट कर लिया गया था, जबकि फरार चल रहे दो आरोपियों को एनकाउंटर के बाद बीती रात पकड़ा गया.

फतेहपुर एसपी धवल जायसवाल ने एनकाउंटर के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के अखरी गांव में हुई हत्या के संदर्भ में पंजीकृत मुकदमा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही थीं. साथ ही बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी. इसी क्रम में खागा क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस फोर्स का जहां बैरियर था, वहां एक स्कॉर्पियो गाड़ी आती हुई दिखाई दी, जिसको पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन उसमें बैठे अभियुक्तों के द्वारा पुलिस फोर्स पर फायरिंग की गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग के दौरान दो हमलावरों को गोली लगी है, जिनका नाम सज्जन सिंह और पीयूष सिंह है.

बकौल एसपी- इनके पास से अवैध तमंचा और कारतूस सहित एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद हुई है. पुलिस के द्वारा तत्काल घायल अभियुक्तों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. थाना हथगाम के अंतर्गत जो हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है उसमें कुल 4 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, जिनके नाम- सुरेश सिंह उर्फ मुन्नू, पीयूष सिंह, भूपेंद्र और सज्जन है. सभी के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. बाकी अभियुक्तों की तलाश में टीमें लगी हैं.

दरअसल, हथगाम थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह प्रधानी चुनाव व पुरानी रंजिश के कारण किसान नेता पप्पू सिंह उनके बेटे अभय सिंह व भाई रिंकू सिंह सहित तीन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर गांव के ही पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह समेत 6 आरोपियों के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. इनकी गिरफ्तारी के लिए एडीजी के आदेश पर दस टीमें बनाई गई थीं.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!