कानपुर में छात्रा से बैड टच करने वाले डिलीवरी बॉय को पुलिस ने एनकाउंटर में गोली मारकर पकड़ लिया. इंस्पेक्टर संतोष शुक्ला ने बताया- गुरुवार रात 10 बजे पुलिस ने अलकनंदा इन्क्लेव के पास आरोपी की घेराबंदी की. खुद को घिरता देख उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जवाबी फायरिंग में आरोपी के दाएं पैर में गोली लगी. वह बाइक समेत गिर पड़ा. गोली लगने के बाद आरोपी ने लंगड़ाते हुए कहा- मुझे गलत काम की सजा मिली.
फिलहाल, उसे कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी की पहचान बर्रा विश्व बैंक निवासी आदित्य गुप्ता के रूप में हुई है. उसने बुधवार दोपहर 3 बजे छात्रा के साथ बैड टच किया था. पुलिस ने आरोपी की पहचान सीसीटीवी से की. 48 घंटे के अंदर आरोपी को पकड़ लिया.
बैड टच कर भाग गया था: इंटर में पढ़ने वाली 17 साल की छात्रा सनिगवां की रहने वाली है. वह बुधवार दोपहर 3 बजे सहेली के घर किताब लेने जा रही थी. उसी समय बाइक से एक डिलीवरी बॉय आया, जिसका चेहरा ढका हुआ था. पहले उसने छात्रा पर अश्लील कमेंट किए, फिर बैड टच कर भाग गया. इसके बाद छात्रा रोते हुए घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई. परिजनों ने चकेरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया.
CCTV से आरोपी तक पहुंची पुलिस: चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया- आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गईं. पुलिस ने घटनास्थल के 50 सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इनमें आरोपी नजर आया. बाइक के नंबर से आरोपी आदित्य गुप्ता की पहचान हुई. इसके बाद मुखबिरों को उसकी लोकेशन का पता लगाने के लिए लगाया गया. देर रात लोकेशन मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. घेराबंदी के दौरान उसने फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में उसे गोली लग गई.