कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. बरीपाल रोड पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया. गोली पुलिस जीप की विंड स्क्रीन में लगी.
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बाइक सवार बदमाश के पैर में गोली लगी. वह बाइक समेत गिर गया. घायल बदमाश की पहचान घाटमपुर थाना क्षेत्र के रहमपुर निवासी दीपक गौतम के रूप में हुई. उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है. बदमाशों के साथ आई ऑल्टो कार एक मिट्टी के ढेर में जा घुसी. कार से एक बदमाश भागने में सफल रहा, जबकि दूसरे को पुलिस ने पकड़ लिया. पकड़े गए बदमाश की पहचान फतेहपुर जनपद के गोलू गुप्ता के रूप में हुई है.
घटना की सूचना मिलते ही कानपुर डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी और एसीपी रंजीत कुमार मौके पर पहुंचे. थाना प्रभारी कमलेश राय के अनुसार, दोनों बदमाश गैंगस्टर में वांछित हैं और उनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. पुलिस ने बाइक और ऑल्टो कार को अपने कब्जे में ले लिया है. .