महाराजपुर में ज्वैलर्स के यहां लूट के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, एक घायल समेत तीन गिरफ्तार

कानपुर के महाराजपुर पुलिस की गुरुवार तड़के ज्वैलर्स से लूट करने वाले आरोपितों के साथ मुठभेड़ हो गई. कुलगांव के पास हुई मुठभेड़ में एक आरोपित के पैर में गोली लगी है  जबकि उसके दो अन्य साथी भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं.आरोपितों के पास से लूटे गए आभूषण व लगभग 11 हजार रुपये भी पुलिस ने बरामद किये है.

चकेरी के शक्ति पुरम निवासी ज्वैलर्स अनिल वर्मा के साथ सोमवार शाम नर्वल के घाटूखेड़ा बंबा के पास लूट हो गई थी. अनिल टौंसा चौराहे से दुकान बंदकर घर लौट रहे थे. रास्ते में सामने से दो बाइकों से आए आधा दर्जन लुटेरों ने बाइक से टक्कर मारकर उनको स्कूटी से नीचे गिरा दिया था. पीटने के बाद स्कूटी व मोबाइल लेकर फरार हो गए थे. स्कूटी की डिग्गी में लगभग साढ़े तीन लाख के जेवरात व 40 हजार रुपये बैग में थे. आरोपितों ने नर्वल मोड़ के पास डिग्गी से जेवरात व नकदी भरा बैग निकालकर स्कूटी को हाईवे किनारे खड़ी कर फरार हो गए थे. बाद में रास्ते से पीड़ित का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ था.

हाईवे किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों में लुटेरे कैद हुए थे. पुलिस की आठ टीमें घटना के बाद से आरोपितों की तलाश में लगी थीं.

पुलिस के मुताबिक गुरुवार तड़के करीब चार बजे सूचना के आधार पर हाईवे से कुलगांव की तरफ नाले के पास पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपितों ने तमंचे से पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस की गोली एक आरोपित के पैर में लगी  जबकि भाग रहे उसके साथी को भी दबोच लिया गया. दोनो की निशानदेही पर तीसरे आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि जूही निवासी राहुल सोनी के पैर में गोली लगी है. किदवई नगर निवासी उसका साथी राज व जूही में रहने वाले भरत को गिरफ्तार किया गया है. तीनो आरोपित ज्वैलर्स के साथ लूट की घटना में शामिल थे. लूटे गए माल व नकदी की भी बरामदगी हुई है.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!