रायबरेली में सुबह करीब 11 बजे NH-232 पर सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. लालगंज से रायबरेली की तरफ जा रहे टेंपो में डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। टेंपो में 12 लोग सवार थे. घटना लालगंज के मधुकरपुर गांव की है.
सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में लग गयी है.
डंपर रायबरेली से लालगंज की ओर जा रहा था। जबकि सवारियों से भरा ऑटो लालगंज से रायबरेली जा रहा था. इसी दौरान दोनों में भयंकर टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
घायलों की अभी तक नहीं हो पाई शिनाख्त: सीएचसी लालगंज के अधीक्षक डॉ. अमल पटेल ने बताया कि मृतकों में चार लोग शामिल हैं, जबकि सात लोग घायल अवस्था में पहुंचे थे. घायलों में से एक गंभीर हालत में मरीज को इलाज के लिए एम्स रेफर किया गया है, जबकि बाकी छह घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है. घटना में शामिल डंपर के ड्राइवर का नाम रजनीश उर्फ मोनू बताया गया है. हालांकि, अन्य मृतकों और घायलों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और शिनाख्त के प्रयास जारी हैं.
रॉन्ग साइड से आ रहा था डंपर: एएसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है. डंपर महोबा की ओर जा रहा था. रॉन्ग साइड में आकर ऑटो से टकरा गया. ऑटो सवार में 12 लोग थे. घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें रायबरेली रेफर कर दिया गया है.