इस बीमारी में सिक्के खाने लगता है शख्स, हिमाचल प्रदेश में डॉक्टरों ने पेट से निकाले 33 Coins

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के घुमारवीं शहर में स्थित एक प्राइवेट रेनबो अस्पताल में डॉक्टर अंकुश ने 33 वर्षीय युवक के पेट से ऑपरेशन के जरिए 300 रुपए कीमत के 33 सिक्के बाहर निकाले हैं. इनका वजन 247 ग्राम पाया गया. युवक को परिजन अस्पताल लेकर 31 जनवरी को पहुंचे थे. युवक के पेट में दर्द की शिकायत थी.

अस्पताल में पहुंचने के बाद डॉक्टर ने युवक के अलग-अलग टेस्ट किए. जिसके बाद एंडोस्कोपी भी की गई, फिर पता चला कि पेट में बहुत सारे सिक्के हैं. ऐसे में डॉक्टर ने ऑपरेशन करके युवक के पेट से 33 सिक्के निकाले.

डॉक्टर ने बताया कि युवक के पेट से कुल 300 रुपये की कीमत के 33 सिक्के निकाले गए हैं. जिसमें दो रुपए के 5 सिक्के, दस रुपए के 27 सिक्के और बीस रुपए का एक सिक्का था. डॉक्टर अंकुश ने बताया कि इस युवक को सिजोफ्रेनिया नाम की बीमारी है. युवक घुमारवीं क्षेत्र का ही रहने वाला है.

31 जनवरी को अस्पताल लेकर पहुंचे थे परिजन: 31 जनवरी को युवक ने पेट में दर्द होने की शिकायत की थी. इस पर उसके परिजन घुमारवीं शहर में स्थित रेनबो अस्पताल ले आएं. यहां पर डॉक्टरों ने लक्षणों के आधार पर एक्स-रे और एंडोस्कोपी की. जिसके बाद मरीज के एब्डोमिनल स्कैन में पता चला कि पेट में 247 ग्राम के सिक्के हैं. इसके बाद उसका तीन फरवरी को ऑपरेशन करने का फैसला किया गया.

डॉक्टरों के मुताबिक युवक सिजोफ्रेनिया से पीड़ित है और उसे सिक्के निगलने की आदत है. उन्होंने बताया कि सिजोफ्रेनिया के मरीज असामान्य रूप से सोचते हैं, महसूस करते हैं और व्यवहार करते हैं. इस बीमारी से पीड़ित युवक सिक्के निगलने लगता है.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!