सख्ती के कारण कानपुर में पहले दिन 4 हजार परीक्षार्थियों ने छोड़ा बोर्ड एग्जाम, DM ने खुद किया निरीक्षण

यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन कानपुर में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. हालांकि बोर्ड परीक्षा के दौरान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही. वहीं एग्जाम के दौरान कंट्रोल रूम से कड़ी निगरानी की गई. वहीं डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने भी परीक्षा केंद्रों का खुद निरीक्षण किया.

नकल विहीन कराई गई परीक्षा

नकल विहीन सकुशल परीक्षा संपन्न करने के लिए जिले के 123 परीक्षा केंद्रों में 123 केंद्र व्यवस्थापक, 123 बाह्य केंद्र व्यवस्थापक, 123 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 10 जोनल मजिस्ट्रेट और 6 सचल दल लगाए गए थे जिनके द्वारा लगातार निरीक्षण कर मॉनिटरिंग की गई.

हाईस्कूल में 1878 पहले दिन रहे अनुपस्थित

पहले दिन सुबह पाली में हाईस्कूल में हिंदी और सैन्य विज्ञान के प्रश्नपत्रों की परीक्षा हुई. हिंदी में जिले में कुल पंजीकृत 46,665 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 44,791 परीक्षार्थी एग्जाम केंद्रों पर एग्जाम देने पहुंचे.

1874 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सैन्य विज्ञान के प्रश्नपत्र में 109 पंजीकृत परीक्षार्थियों के सापेक्ष 105 परीक्षार्थी एग्जाम देने पहुंचे जबकि 4 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

12वीं में सबसे ज्यादा परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

दूसरी पाली में जिले में इंटरमीडिएट स्तर पर प्रारंभिक हिंदी विषय के प्रश्नपत्र में कुल पंजीकृत 6910 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 6843 परीक्षार्थी एग्जाम देने पहुंचे. जबकि 67 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इसी प्रकार सामान्य हिंदी विषय के प्रश्नपत्र में कुल पंजीकृत 39,586 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 37,504 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए और 2082 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा पूरी तरह सकुशल संपन्न हुई.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!