UP में गोरखपुर में एयरपोर्ट के रनवे पर तैनात सुरक्षा बल के जवान ने अपनी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. अति सुरक्षित एयरपोर्ट के रनवे पर गोली चलने से हड़कंप मच गया. घटना भोर में चार बजे की है. खुदकुशी करने वाला जवान बिहार के छपरा का रहने वाला है. घटना की जानकारी मिलने पर आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह के कारण जवान तनाव में था. उसके परिवार को भी घटना की जानकारी दे दी गई है.
बिहार के अंकोल गांव छपरा के रहने वाले जितेंद्र सिंह (49) गोरखपुर झरना टोला में किराए के मकान में रहते थे. वह भारतीय सेना से रिटायर होने के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते थे. उनकी तैनाती डिफेंस सक्यिोरिटी कॉर्प्स (डीएससी) में थी. गुरुवार को भोर में करीब 4 बजे एयरपोर्ट के रनवे पर उनकी डयूटी लगी थी. इसी दौरान अचानक उन्होंने अपनी रायफल से खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनते ही आसपास मौजूद सुरक्षा गार्डों में हड़कंप मच गया. गोली वाली आवाज की तरफ सभी भागे तो देखा कि जितेंद्र का शव खून से लथपथ पड़ा है. मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी.
एयरपोर्ट प्रशासन ने तत्काल एम्स थाने की पुलिस को सूचना दी. अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दी गई पुलिस ने घर वालों को भी सूचना दे दी है. फिलहाल घटना का कारण पता नहीं चल सका है. पुलिस को गृह कलह की आशंका है. साथी जवानों ने भी परिवार को लेकर तनाव की बात कही है. पुलिस का मानना है कि परिवार के लोगों के आने के बाद पूरे मामले की जानकारी हो सकेगी. बिहार से परिवार के लिए रवाना हो चुके हैं.
हर पहलू की जांच कर रही है पुलिस: सहकर्मियों के अनुसार, जितेन्द्र कुमार सिंह बेहद शांत स्वभाव, अनुशासित जीवनशैली और कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाना जाता था. उसकी आत्महत्या ने सभी को स्तब्ध कर दिया है. प्रथमदृष्टया यह मामला गृहकलह या मानसिक तनाव से जुड़ा माना जा रहा है, लेकिन पुलिस इस संबंध में हर पहलू की जांच कर रही है. पुलिस ने परिवारीजनों को सूचित करने के साथ ही शव मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है और परिवारीजनों से बातचीत के बाद ही खुदकुशी के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल किसी सुसाइड नोट की पुष्टि नहीं हुई है.
महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करती है डीएससी: डिफेंस सिक्योरिटी कॉर्प्स (डीएससी) देश के विभिन्न हवाई अड्डों, रक्षा प्रतिष्ठानों और महत्वपूर्ण इमारतों की सुरक्षा करती है. इसकी जिम्मेदारी सेना से सेवानिवृत्त जवानों को दी जाती है.