पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के चेयरमैन डीएस चौहान, अब उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) के अगले सचिव बनने की रेस में सबसे मज़बूत दावेदार के तौर पर सामने आए हैं।
UPCA की राजनीति में एक बड़ा बदलाव आने वाला है। लंबे समय से सचिव पद संभाल रहे अरविंद श्रीवास्तव अब अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं और सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित ‘लोढ़ा समिति’ की सिफारिशों के चलते अब उन्हें तीन वर्षों के लिए ‘कूलिंग-ऑफ पीरियड’ में जाना होगा। इसका सीधा मतलब है कि वे अब न तो सचिव पद पर बने रह सकते हैं और न ही फिर से चुनाव लड़ सकते हैं।
इसी के साथ, संगठन में नए सचिव को लेकर अटकलें और जोड़तोड़ शुरू हो चुकी हैं। सूत्रों के मुताबिक, डीएस चौहान, जो पहले भी क्रिकेट प्रशासन में काफी सक्रिय रहे हैं और वर्तमान में UPT20 लीग के चेयरमैन भी हैं, सचिव पद की रेस में सबसे आगे हैं।
चौहान को संगठन के अंदर कई जिलों के नेताओं और वरिष्ठ सदस्यों का समर्थन हासिल है। उनकी प्रशासनिक समझ और जमीनी पकड़ उन्हें एक मज़बूत उम्मीदवार बनाती है।
अब देखना यह होगा कि क्या डीएस चौहान UPCA के अगले सचिव बनते हैं या फिर क्रिकेट की यह राजनीति किसी और मोड़ पर पहुंचती है। एक बात तो साफ है — यह लड़ाई सिर्फ खेल की नहीं, संगठन, रणनीति और सियासी पकड़ की भी है।