डिप्टी CM बृजेश पाठक और समाजवादी पार्टी के डीएनए विवाद ने अब कानपुर में एंट्री ले ली है. एक तरफ पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया ने ‘बांस घुसा देने’ की बात कही तो एक सपा नेता ने कह दिया कि हम ‘बल्लम या लाठी’ कर सकते हैं. हालांकि सपा MLA मोहम्मद हसन रूमी ने पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया के मानसिक संतुलन खराब हो जाने की बात कही. सोशल मीडिया पर कानपुर कैंट से पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया ने अखिलेश यादव का पुतला फूंका.
इस दौरान अखिलेश यादव के लिए पूर्व विधायक ने कहा कि पुतला दहन कर संदेश दे दिया गया है. अब अगर अखिलेश को सीख आती है तो ठीक. नहीं तो उनके बांस घुसेड़ दिया जाएगा. इस विवादित बोल के बाद कानपुर की राजनीति में नया विवाद खड़ा हो गया है.
सपा विधायक मोहम्मद हसन रूमी बोले- मानसिक संतुलन खराब हो गया. साथ ही ये भी कहा कि लगातार जनता द्वारा नकारे जाने के बाद सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए पीडीए के नेता अखिलेश यादव के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है.
सपा नेता सम्राट विकास यादव बोले- हम बल्लम कर सकते हैं. गोविंद नगर से विधानसभा चुनाव लड़ चुके सपा नेता सम्राट विकास ने कहा कि आपने बांस का नाम लिया हम बल्लम या लाठी कर सकते हैं लेकिन हमारा दल और हमारे नेता इस तरह की भाषा शैली का प्रयोग करने की इजाजत नहीं दी है. आपको उसी भाषा में जवाब दे देंगे तो आपको भी तकलीफ होगी. सम्राट विकास ने भाजपाइयों को चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह की दोबारा पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए वरना सपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर विरोध दर्ज कराएंगे.