क्रिकेट के मैदान पर अपने कूल अंदाज के लिए मशहूर एमएस धोनी जब किसी जश्न में शामिल होते हैं, तो माहौल में अलग ही रंग भर जाता है. हाल ही में वह ऋषभ पंत की बहन की शादी में शामिल हुए, जहां उनका मस्तीभरा अंदाज देखने लायक था. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में धोनी को अपने पुराने साथी सुरेश रैना और ऋषभ पंत के साथ धांसू डांस करते देखा गया। धोनी, जो आमतौर पर अपनी गंभीरता और शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, शादी में खुलकर थिरकते नजर आए. उनका यह चुलबुला अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
इन वीडियोज में ऋषभ पंत के साथ पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना नाचते दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो में रैना और पंत भी उनके साथ डांस का मजा लेते दिखे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में विराट कोहली और रोहित शर्मा भी शामिल हो सकते हैं.
मसूरी में हो रही शादी, धोनी बने खास मेहमान
ऋषभ पंत की बहन की शादी का आयोजन मसूरी में किया गया, जहां धोनी अपने परिवार के साथ 11 मार्च को पहुंचे थे. दूसरी ओर, पंत भी सुबह के समय इस समारोह में शामिल होने पहुंचे. धोनी और पंत के बीच हमेशा से एक मजबूत रिश्ता रहा है, और यही वजह रही कि धोनी इस शादी के खास मेहमानों में शामिल हुए.
पंत के कई और भी वीडियो सामने आए हैं, जिनमें वो रंग-गुलाल के साथ होली खेलते और डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. शादी में धोनी और रैना के अलावा विराट कोहली, रोहित शर्मा भी शामिल होंगे. साक्षी पंत बिजनेसमैन अंकित चौधरी संग शादी करने जा रही हैं.
दोनों ने एक दूसरे को 9 साल तक डेट किया. पिछले साल इस कपल की सगाई हुई थी. ऐसे में सगाई सेरेमनी लंदन में हुई थी.
फिर भारत में इसका आयोजन हुआ था जिसमें धोनी और कुछ करीबी दोस्त शामिल थे. साक्षी सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती हैं.
धोनी का डांस वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में धोनी, सुरेश रैना और ऋषभ पंत को शादी के जश्न में झूमते देखा जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस भव्य समारोह में आने वाले दिनों में विराट कोहली और रोहित शर्मा भी शामिल हो सकते हैं.
आईपीएल 2025 के लिए तैयार हो रहे हैं धोनी और पंत
शादी के जश्न में शामिल होने से पहले एमएस धोनी ने CSK के ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया और अब वे आईपीएल 2025 के लिए कमर कस चुके हैं। दूसरी ओर, ऋषभ पंत इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की ओर से खेलते नजर आएंगे. एलएसजी ने उन्हें आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में अपने स्क्वॉड में शामिल किया है.
CSK vs LSG: 14 अप्रैल को होगी बड़ी भिड़ंत
आईपीएल 2025 में धोनी की CSK और पंत की LSG के बीच एकमात्र मुकाबला 14 अप्रैल को इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा. क्रिकेट प्रशंसक इस रोमांचक मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जहां दो दिग्गज खिलाड़ी आमने-सामने होंगे.