चहल से तनातनी के बीच धनश्री ने किया ये काम, पत‍ि की RJ महवश से मुलाकात के बाद…

धनश्री वर्मा ने तलाक की अफवाहों के बीच युजवेंद्र चहल के साथ इंस्टाग्राम तस्वीरें फ‍िर से र‍िस्टोर कर दी हैं.  वहीं धनश्री वर्मा के परिवार ने हाल में 60 करोड़ रुपये के गुजारा भत्ते की मांग के दावों से इनकार कर दिया था.

दरअसल, कुछ र‍िपोर्टों में कपल की तलाक की बात चल रही थी. हालांक‍ि इसे लेकर कोई भी आध‍िकार‍िक पुष्ट‍ि नहीं हो सकी है. यह सब कयास भर है.  धनश्री इंस्टाग्राम पर जो फोटोज र‍ि-स्टोर किए हैं, यह सब उस घटना के ठीक एक दिन बाद हुआ है, जब चहल को दुबई में चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के फाइनल में आरजे महवश के साथ देखा गया था.

धनश्री ने पहले युजवेंद्र के साथ अपनी सभी फोटो इंस्टाग्राम से हटा दी थीं, जिससे तलाक की अफवाहों को बल मिला था. अब धनश्री के प्रोफाइल पर उनकी डेट्स, आउटिंग्स, ब्रांड कोलैबरेशन, शादी और अन्य खास मौकों की तस्वीरें इंस्टाग्राम ग्रिड पर वापस आ गई हैं.

युजवेंद्र और आरजे महवश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद धनश्री ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की थी.  धनश्री की इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था-महिलाओं को दोष देना हमेशा फैशन में रहता है.

वैसे साल 2022 में भी दोनों के रिश्ते में खटपट की खबरें आई थीं. तब धनश्री वर्मा ने ‘चहल’ सरनेम हटा लिया था. हालांकि कुछ समय बाद दोनों ने पोस्ट करके यह बताया था कि सबकुछ ठीक है. धनश्री वर्मा पेशे से कोरियोग्राफर हैं. धनश्री वर्मा के केवल इंस्टाग्राम पर करीब 63 लाख फॉलोअर्स हैं.

चहल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला.  चहल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे. उन्हें 18 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ा.

चहल के इंटरनेशनल क्रिकेट कर‍ियर की बात की जाए तो उन्होंने भारतीय टीम के ल‍िए 72 वनडे मैच खेले हैं, जहां उनके नाम 121 विकेट हैं. वहीं 80 टी20I मैच में उनके नाम 96 विकेट हैं.

Hot this week

आगरा से पकड़े गए ISI के 2 एजेंट, पाक खुफिया एजेंसी को भेज रहे थे अहम जानकारियां

UP एटीएस ने आगरा से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री फिरोजाबाद के...

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!