होली पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ऊंट पर सवार हो निकले. उन्होंने अपने अनोखे अंदाज में होली मनाई. लखनऊ में जमकर रंगों का धमाल मचाया. होली पर डिप्टी सीएम का ये खास अंदाज लोगों को खूब पसंद आया. वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी जमकर होली खेली. इस दौरान वह हैट लगाए हुए नज़र आए. दोनों डिप्टी सीएम ने जनता को होली की शुभकामनाएं दीं और जमकर होली का आनंद लिया.
लखनऊ में आयोजित होली के एक समारोह में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ऊंट पर सवार होकर पहुंचे. उनके इस अंदाज ने लोगों का ध्यान खींचा. इस दौरान चारों तरह अबीर-गुलाल उड़ रहा था. लोग ढोल-नगाड़ों की धुन पर झूम रहे थे। ऊंट पर सवार डिप्टी सीएम होली का आनंद लेते हुए, रंगों से सराबोर और रंग बरसाते आगे बढ़ रहे थे.
इस दौरान कई लोग सेल्फी लेते नजर आए। डिप्टी सीएम का यह अनोखा अंदाज लोगों को खूब भाया. होली के मौके पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि होली भाईचारे और खुशी का पर्व है. सभी लोग इसे पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाएं.
वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी जमकर होली खेली. होली के दौरान अपने आवास पर वह हैट लगाए नजर आए. उन्होंने कहा कि यह एक शुभ मौका है। मैं अपने विरोधियों को भी होली की शुभकामनाएं देता हूं. भगवान श्रीहरि विष्णु से विनय है कि यह शुभ पर्व आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं चिरस्थायी आनंद का अभिषेक करें.
डिप्टी सीएम केशव मौर्य और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एक साथ होली खेलते नज़र आए. इस दौरान रंगों के साथ-साथ उन्होंने फूलों की भी होली खेली. होली के मौके पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह, विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा सहित भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात कर होली की खुशियां बांटीं.