दिल्ली में मौसम का बदलाव और तेज बारिश का असर कई उड़ान सेवाओं पर भी पड़ा. इसे देखते हुए इंडिगो, स्पाइसजेट और एयर इंडिया जैसी बड़ी एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए यात्रा सलाह (ट्रैवल एडवाइजरी) जारी की है. बता दें कि दो दिन से जारी उमस और आसमानों पर उमड़ते बादल आज खूब बरसे. दिल्ली के करई इलाकों में बारिश के चलते जलभराव भी देखने को मिला. सुबह-सुबह ऑफिस जाने वालों को जाम का झाम भी झेलना पड़ा.
कहां-कहां हुई दिल्लीवालों को परेशानी? दिल्ली में मंगलवार को तेज बारिश के बीच ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया. आईटीओ, धौला कुआं, नारायणा, पटेल नगर, विजय चौक, जंगपुरा, आरके पुरम, लाजपत नगर, तालकटोरा रोड, रफी मार्ग और रोहिणी जैसे इलाकों में भारी बारिश हुई. पंचकुइयां रोड, मोती बाग, आईटीओ, मुखर्जी नगर और पुल प्रह्लादपुर सहित कई जगहों पर जलभराव की शिकायतें आईं जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मध्यम से भारी बारिश होने, बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताया है. दिल्ली के पूर्वी हिस्सों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जबकि बाकी इलाकों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है.
मौसम विभाग के क्षेत्रीय केंद्र के अनुसार, तीन अगस्त तक भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में आठ मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 0.5 डिग्री कम है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 87 दर्ज किया गया जो संतोषजनक श्रेणी में आता है.
एनसीआर के इन इलाकों में भी जोर की बारिश: दिल्ली में मॉनसूनी बारिश ने नोएडा,गुरुग्राम और गाजियाबाद सहित एनसीआर के बाकी शहरों को बी आज खूब भिगोया. गुरुग्राम में तो बारिश के चलते भीषण जाम लग गया. सैकड़ों गाड़ियों की रफ्तार जाम के चलते थम गईं। घंटों लगे जाम ने नौकरीपेशा लोगों को खूब तंग किया. नोएडा में बी बारिश ने उमस से लोगों को राहत पहुंचाई वहीं गाजियाबाद में भी काफी देर तक बारिश हुई.
फ्लाइट्स को लेकर ट्रेवल एडवाइजरी: इंडिगो ने ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, “दिल्ली में भारी बारिश की संभावना के कारण, हमें एयरपोर्ट आने-जाने वाली उड़ानों में देरी और धीमी गति की संभावना दिख रही है. हालांकि, हम आसमान पर नियंत्रण नहीं कर सकते, लेकिन आपकी यात्रा को जमीन पर सुचारु रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. कृपया अपनी उड़ान की स्थिति जांच लें और एयरपोर्ट पहुंचने के लिए थोड़ा अतिरिक्त समय लेकर चलें. हम आपको लगातार अपडेट करते रहेंगे, और अगर आपको मदद की जरूरत है तो हम हमेशा उपलब्ध हैं.”
Travel Advisory
🌂 A Rainy Day Reminder
With heavy rainfall expected over #Delhi, we’re seeing a chance of delays and slower traffic to and from the airport.
While we can’t control the skies, we’re doing everything possible to keep your journey steady on the ground.…
— IndiGo (@IndiGo6E) July 29, 2025
स्पाइसजेट ने भी दिल्ली और धर्मशाला में खराब मौसम के असर को बताते हुए ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर लिखा, “मौसम अपडेट: दिल्ली (DEL) और धर्मशाला (DHM) में खराब मौसम के कारण, सभी आने-जाने वाली उड़ानें और उनसे जुड़ी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति http://spicejet.com/#status पर जांचते रहें.”
#WeatherUpdate: Due to bad weather in Delhi (DEL) and Dharamshala (DHM), all departures/arrivals and their consequential flights may get affected. Passengers are requested to keep a check on their flight status via https://t.co/2wynECYWr0.
— SpiceJet (@flyspicejet) July 29, 2025
इसी तरह, एयर इंडिया ने भी चेतावनी जारी करते हुए कहा, “आज सुबह दिल्ली आने-जाने वाली उड़ानों पर तेज हवा और बारिश का असर पड़ सकता है. कृपया एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जांच लें और अपनी यात्रा के लिए अतिरिक्त समय निकालें.”
दिल्ली में सहित पूरे उत्तर भारत में भारी बारिश का अलर्ट: देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में भारी बारिश का अलर्ट है. दिल्ली में मंगलवार को तेज बारिश के बीच ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया. मौसम विभाग ने 4 अगस्त तक ऐसे मौसम की संभावना जताई है. दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही आगाह कर दिया था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 4 अगस्त तक पूरे भारत में भारी बारिश की संभावना जताई है. उत्तर-पश्चिम भारत में, जिसमें पूर्वी राजस्थान और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं, 29 जुलाई को अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान है. वहीं, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में भी भारी बारिश होगी। पश्चिमी भारत में, जिसमें कोंकण और गुजरात शामिल हैं, 29 जुलाई को कुछ जगहों पर भारी बारिश होगी और अगले 6-7 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी.