क्रिकेटर मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी: मेल में लिखा- ‘तुझे जान से मार देंगे, सरकार कुछ नहीं कर पाएगी’

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी 2 ईमेल के जरिए दी गई.

शमी के बड़े भाई हसीब ने बताया, राजपूत सिंधर नाम की मेल आईडी से धमकी आई है. पहली मेल 4 मई की शाम में और दूसरी मेल 5 मई की सुबह आई है. मेल में लिखा है, ‘एक करोड़ रुपए नहीं दिए तो मैं शमी की हत्या कर दूंगा और बैग में भर देंगे। सरकार हमारा कुछ नहीं कर पाएगी.’

मामले में हसीब की शिकायत पर अमरोहा पुलिस की साइबर सेल ने FIR दर्ज कर ली है. मोहम्मद शमी इन दिनों IPL 2025 में व्यस्त हैं। वे सनराइजर्स हैदराबाद टीम से खेल रहे हैं.

धमकी देने वाले ने कहा- कर्नाटक सरकार को चुनौती देते हैं: धमकी भरे मेल में लिखा है, ‘अरे शमी, हम तुम्हें मार देंगे और बैग में भर देंगे. अगर हम तुम्हें मार देंगे तो ए प्रभाकर डर जाएगा. हमें बेंगलुरु के रामपुरा में रहने वाले प्रभाकर से एक करोड़ रुपए चाहिए. प्रभाकर ने हाल ही में अपने बेटे दिविज की शादी करवाई और हमारी एक करोड़ की नकदी अपनी बहू के घर में छिपा दी. प्रभाकर की पत्नी का नाम लक्ष्मी है. प्रभाकर अपने बेटे की शादी के बाद से हमारा फोन नहीं उठा रहा है. पुलिस हमारा कुछ नहीं कर सकती, हम कर्नाटक सरकार को चुनौती देते हैं.’

क्रिकेटर मोहम्मद शमी के भाई हसीब ने अपनी FIR में कहा- ‘मेरा नाम हसीब है. मैं अमरोहा के सहसपुर अली नगर गांव का रहने वाला हूं. भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी पुत्र तौसीफ अहमद मेरा सगा भाई है. मोहम्मद शमी आईपीएल में बिजी है. मैंने दिनांक 4 मई की शाम करीब 11 बजे शमी की मेल आईडी खोली थी. जरूरी ईमेल चेक करने थे. उसमें मुझे मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी का मेल दिखाई दिया. मेल राजपूत सिंधर की आईडी से आया था  जिसमें प्रभाकारा का नाम और मोबाइल नंबर और एक करोड़ रुपए का जिक्र किया गया है.’

एसपी बोले- जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे अमरोहा के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने कहा, मोहम्मद शमी के भाई हसीब ने शिकायत दी है. हसीब ने बताया कि उनके भाई को मेल पर धमकी दी गई है. मेल में लिखा है कि बेंगलुरु निवासी ए प्रभाकर को एक करोड़ रुपए नहीं देता है तो मोहम्मद शमी को नुकसान पहुंचाएंगे. हसीब ने ऐसे किसी व्यक्ति को जानने से इनकार किया है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को ट्रेस किया जा रहा है. जल्द ही उसे अरेस्ट कर लिया जाएगा.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!