Video: झांसी से महाकुम्भ जा रही ट्रेन पर भीड़ का हमला, पथराव और तोड़फोड़ से दहशत में आए यात्री

संगम नगरी में जारी महाकुंभ के बीच झांसी से प्रयागराज जा रही ट्रेन पर भीड़ के हमले का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि प्रयागराज जा रही ट्रेन पर हरपालपुर स्टेशन पर हमला किया गया है. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने ट्रेन पर तोड़फोड़ करने के साथ पथराव भी किया.

घटना झांसी मंडल के हरपालपुर स्टेशन की है. बताया जा रहा है कि भीड़ ने ट्रेन पर इतना खतरनाक हमला किया कि बोगी में सवार यात्री दहशत में आ गए. हमले से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि भीड़ में शामिल कई लोग ट्रेन की बोगी पर पथराव कर रहे हैं.

ट्रेन का गेट और खिड़कियां भी तोड़ डालीं

बताया जा रहा है कि भीड़ ट्रेन के अंदर घुसने की कोशिश कर रही थी, लेकिन जब लोग अंदर नहीं घुस पाए तो उन्होंने बोगी के गेट और खिड़कियां तोड़ डालीं. बता दें कि कल मौनी अमावस्या के कारण प्रयागराज में रिकॉर्डतोड़ भीड़ पहुंचने की उम्मीद है. आज से ही लाखों की तादाद में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं.

घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. प्रयागराज जा रही ट्रेन पर भीड़ के इस हमले से रेलवे सुरक्षा की मुस्तैदी पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. बता दें कि महाकुंभ को देखते हुए उत्तर प्रदेश प्रशासन ने पूरे प्रयागराज में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की हुई है. कुंभ नगरी में जगह-जगह पुलिस कर्मियों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती भी की गई है.

15 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके हैं स्नान

बता दें कि महाकुंभ में 28 जनवरी 2025 की सुबह तक 15 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. इन सभी श्रद्धालुओं ने पिछले 17 दिनों के अंदर संगम में डुबकी लगाई है. बता दें कि मकर संक्रांति के दिन 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं, संतों और कल्पवासियों ने अमृत स्नान किया था. वहीं, कल मौनी अमावस्या पर 8 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान है.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!