वाराणसी के संकट मोचन मंदिर के महंत के घर से दिनदहाड़े चोर करोड़ों रुपए के जेवरात चुरा ले गए. घटना के समय महंत और उनका परिवार दिल्ली गया था. घर पर 3 नौकर थे, तीनों अपने-अपने कमरे थे। सोमवार दोपहर को जब नौकर घर में झाड़ू लगाने गया तो घटना के बारे में पता चला.
मामला भेलूपुर थाना क्षेत्र के तुलसीघाट का है. सोमवार को महंत घर पहुंचे तो अलमारी में रखे करोड़ों के पुश्तैनी जेवरात और 3 लाख रुपए गायब थे. महंत विश्वम्भर नाथ मिश्र के PRO ने मामला दर्ज करवाया. घटना रविवार सुबह 11 बजे के आसपास की है. पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
PM मोदी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ संकट मोचन मंदिर पहुंचे थे. महंत विश्वम्भर नाथ मिश्र ने पीएम का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया था.
पूरा घटनाक्रम: महंत के पीआरओ अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि महंत विशंभर नाथ का घर तुलसी घाट पर है. घर में तीन नौकर हैं. घटना के समय महंत विश्वम्भर नाथ मिश्र अपनी पत्नी आभा मिश्रा का इलाज कराने के लिए मेदांता हॉस्पिटल दिल्ली गए हुए थे. प्रो. मिश्र सोमवार को दिल्ली से काशी लौट रहे थे. दोपहर 12 बजे रास्ते में उनकी पत्नी आभा मिश्रा का फोन आया. पत्नी ने बताया कि तुलसीघाट से सूरज ने फोन करके बताया कि घर की पहली मंजिल के कमरे का दरवाजा खुला है. दोपहर लगभग एक बजे महंत घर पहुंचे तो कमरे की कुंडी टूटी मिली, अलमारी भी खुली थी. अलमारी में रखे करीब एक करोड़ रुपए के आभूषण और 3 लाख रुपए गायब थे. अशोक कुमार ने बताया कि चोरी हुआ पैसा मंदिर के चढ़ावे का था. जेवरात महंत के परिवार का पुश्तैनी था.
लॉकर तोड़कर चोर करोड़ों रुपए के जेवरात चुरा ले गए: घर के नौकरों पर चोरी कराने का संदेह सूचना पर सोमवार दोपहर में डीसीपी काशी, एसीपी भेलूपुर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. घर में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किया. सीसीटीवी में 3 लोग झोला लेकर जाते हुए दिख रहे हैं. उसमें एक पुराना नौकर भी है. जिसे चार साल पहले चोरी के कारण ही निकाल दिया गया था. पुलिस का कहना है कि जिस तरह से चोर आए और आराम से सारा सामान समेट कर झोला लेकर चले गए. इससे घटना में जानकार के शामिल होने का शक है. चार युवकों को हिरासत में लिया गया है.
CM योगी अपने काशी दौरे के समय संकट मोचन मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे.
चोरी की सूचना के बाद एडीसीपी काशी और एसीपी भेलूपुर मौके पर पहुंचे. एक अलमारी तोड़ी गई, दूसरी खोली गई पुलिस ने बताया कि एक अलमारी तोड़ी गई थी. एक अलमारी खोली गई थी. अलग से रखे हुए लॉकर भी टूटे हुए थे.
प्रो मिश्र के घर पर रहने वाले स्टाफ सूरज ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार की सुबह झाड़ू लगाने आया तो दरवाजे की कुंडी खुली देखी. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोरी रविवार सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच हुई. फुटेज में तीन युवक मेन गेट से झोला लेकर जाते दिख रहे हैं. महंत आवास में पहले और मौजूदा समय में काम करने वाले नौकरों पर ही सबसे ज्यादा शक है जिसके बाद पुलिस एक-एक कर उनसे पूछताछ कर रही है.
पीढ़ियों की निशानी चोरी, खानदानी जेवरात भी पार: जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार पांडेय ने पुलिस को बताया कि चोर तीन पीढ़ी के खानदानी गहने चुरा ले गए हैं. ये सामान हुए चोरी
ये सामान हुए चोरी: सोने की 4 चूड़ी सोने का 2 कड़ा 2 सेट नवरत्न कड़ा डायमंड सेट (नेकलेस, ईयर रिंग्स, रिंग्स, बैंगल्स) डायमंड के 2 बैंगल्स 5 डायमंड ब्रेसलेट पन्ना सेट (नेकलेस, ईयर रिंग्स) माणिक सेट (विंटेज) माणिक सेट (चेट्टी एंड संस) पर्ल एंड गोल्ड सेट (नेकलेस, बैंगल्स, ईयर रिंग्स) कड़ा हजूरीलाल हार, मीना इयररिंग्स, 2 चूड़ी गोल्ड विंटेज 20 ईयर रिंग्स (गोल्ड, डायमंड, रूबी, एमराल्ड) एमराल्ड रिंग एंड डायमंड रूबी एंड डायमंड रिंग 2 गोल्ड कड़ा, गोल्ड ईयर रिंग्स, बैंगल्स, कड़ा एंड ब्रेसलेट्स – 25 स्वरोस्की ज्वेलरी-4 3 लाख रुपए नकद.
2010 में चोरी हुई थी: तुलसीदास रचित पांडुलिपि वर्ष 2010 में तुलसीघाट से तुलसी दास द्वारा लिखित पांडुलिपि चोरी हुई थी. चोरी गए पांडुलिपि को पुलिस ने बरामद कर लिया था. कुछ दिन पहले भी आवास के ऊपर कमरे में एक बक्सा में बंद ताला तोड़कर चोरी हुई थी लेकिन कोई सामान न जाने से पुलिस से शिकायत नहीं की गई थी.
एडीसीपी काशी सरवनन टी ने बताया कि महंत के घर में चोरी की सूचना के बाद पुलिस ने गहन पड़ताल की है. इस मामले में संदेह के आधार पर चार युवकों को हिरासत में लिया गया. युवकों से पूछताछ चल रही है. पुलिस कई अन्य पहलुओं पर जांच कर ही है, जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा.