मथुरा वृंदावन के इस्कॉन मंदिर में करोड़ों का घोटाला, भगवान को मिले दान को उठा ले उड़ा शैतान

मथुरा के वृंदावन स्थित इस्कॉन मंदिर में करोड़ों के दान घोटाले का मामला सामने आया है. मंदिर के मेंबर शिप डिपार्टमेंट में तैनात मुरलीधर दास पर आरोप है कि उसने श्रद्धालुओं से दान में मिले करोड़ों रुपए हड़प लिए और रसीद बुक लेकर फरार हो गया.

मुरलीधर दास को मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं को सदस्य बनाने और दान लेने के लिए 32 रसीद बुक दी थी. आरोप है कि उसने इन बुक्स के जरिए दान तो लिया, लेकिन रसीदें देने में धोखाधड़ी की और बड़ी रकम हड़प ली.

मंदिर के CFO विश्वनाथ दास ने मामले की जानकारी मिलने पर वृंदावन कोतवाली में FIR दर्ज कराई. विश्वनाथ दास ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने मुरलीधर दास से रसीद बुक और दान में मिले पैसे वापस करने की कोशिश की, तो उसने जान से मारने की धमकी दी.

SSP शैलेश पांडे ने मामले को गंभीरता से लिया और वृंदावन पुलिस को तुरंत FIR दर्ज करने का आदेश दिया. पुलिस ने मुरलीधर दास के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच रमणरेती चौकी प्रभारी शिव कुमार सिंह को सौंप दी गई है.

Hot this week

‘मैंने उन्हें शपथ समारोह में बुलाया, शांति के प्रयासों के लिए लाहौर गया, लेकिन…’, बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर लैक्स फ्रीडमैन (Lex...

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!