CM योगी का हेलिकॉप्टर कानपुर में डगमगा गया. हवा में हेलिकॉप्टर का अचानक डायरेक्शन बदला। पायलट ने हालात को भांपते हुए तुरंत हेलिकॉप्टर की लैंडिंग कराई. फिर से टेकऑफ किया.
पीएम मोदी 24 अप्रैल को कानपुर आ रहे हैं. चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ग्राउंड में हेलीपैड बनाया गया है. रविवार को सीएम योगी ने मेट्रो प्रोजेक्ट और पावर प्लांट का जायजा लिया। मेट्रो में सफर करने के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद योगी हेलीपैड की तरफ रवाना हुए. उन्हें सी-ऑफ करने के लिए अधिकारी, मंत्री और विधायक आए हुए थे.
करीब 4-35 बजे योगी अपने हेलिकॉप्टर में सवार हुए. पायलट ने लखनऊ के लिए उड़ान भरी. इसके लिए 90 डिग्री में हेलिकॉप्टर घुमाया लेकिन वो इससे ज्यादा घूम गया. जमीन से करीब 15-20 फीट ऊंचाई पर हेलिकॉप्टर डगमगाने लगा. इसके बाद पॉयलट ने फैन की स्पीड को कुछ कम किया और हेलिकॉप्टर नीचे उतार लिया. जमीन से टच होने के तुरंत बाद पॉयलट ने फिर उड़ान भरी.
इससे पहले 26 मार्च को भी सीएम योगी के विमान में तकनीकी खराबी आई थी. आगरा में उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद खेरिया एयरपोर्ट पर वापस लौटना पड़ा था. योगी करीब एक घंटे तक एयरपोर्ट लाउंज में रुके रहे. इंजीनियरों ने खराब विमान की जांच की. बाद में दिल्ली से दूसरा विमान आया, तब योगी लखनऊ रवाना हुए थे. देरी के चलते लखनऊ में योगी का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा था.