PM मोदी 24 अप्रैल को कानपुर आ रहे हैं. उनके आने से पहले CM आज शहर पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले घाटमपुर के नेवली पावर प्लांट का निर्माण काम देखा.
यहां पर अधिकारियों से पूछा-फिनिशिंग कब तक पूरी हो जाएगी? अधिकारियों ने जवाब दिया-सर जल्द ही। दरअसल, मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक 7 किलोमीटर दूरी पर 5 अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं जिसका PM मोदी लोकार्पण करेंगे. इसके बाद नयागंज से रावतपुर स्टेशन तक मेट्रो में सफर किया जिसे पूरा करने में करीब 8 मिनट लगे. साथ में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, सांसद देवेंद्र सिंह भोले,मंत्री राकेश सचान, महापौर प्रमिला पांडे और सांसद रमेश अवस्थी रहे.
इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी द्वारा आज 3 X 660 नेवेली, घाटमपुर तापीय विद्युत् परियोजना का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा परियोजना के संबंध में संबंधित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए.
उल्लेखनीय है कि इसकी कुल उत्पादन क्षमता – 3 X 660 मेगावाट है वहीं लोकार्पण हेतु प्रथम यूनिट की उत्पादन क्षमता – 660 मेगावाट है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना की कुल लागत- 21780.94 करोड़ जबकि लोकार्पण हेतु प्रथम यूनिट की लागत- 9337.68 करोड़ रूपए है.
उक्त परियोजना का संचालन कोयला मंत्रालय, भारत सरकार एवं ऊर्जा विभाग उ0प्र0 द्वारा किया जा रहा है और इसकी कार्यदायी संस्था नेयवेली उत्तर प्रदेश पॉवर लिमिटेड (NLCIL और UPRVUNL का संयुक्त उपक्रम) है.