Video: शुभम को श्रद्धांजलि देकर दहाड़े CM योगी, बोले- ‘आतंकवाद को नेस्तनाबूद कर देंगे’, ‘हमला क्रूर, विभत्स और कायराना’

पहलगाम हमले में आतंकियों की गोली का शिकार हुए शहर के लाल शुभम द्विवेदी के कानपुर में हाथीपुर स्थित घर पर सीएम योगी नौ बजकर 50 मिनट में पहुंचे. शुभम द्विवेदी को पूरे सम्मान के साथ आज गुरुवार को अंतिम विदाई दी जा रही है. इसके लिए जिला प्रशासन और कमिश्नरी पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. ड्योढ़ी घाट पर शुभम के शव का अंतिम संस्कार होगा. शुभम के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीणों का तांता हुआ है.

सीएम योगी ने शुभम को श्रद्धांजलि दी और घरवालों से बातचीत कर उन्हें ढांढस बंधाया. इसके बाद सीएम योगी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमले में कानपुर का एक युवा भी शिकार हुआ है. यहां के एक नौजवान शुभम द्विवेदी की मौत हुई है. उसकी दो महीने पहले ही शादी हुई थी. पहलगाम का आतंकी हमला एक क्रूर, वीभत्स और कायराना है. न केवल देश, बल्कि दुनियाभर ने इसकी निंदा की है.

सीएम योगी ने कहा कि यह घटना बताती है कि आतंकवाद अपनी अंतिम सांस ले रहा है. धर्म और जाति पूछकर बहन बेटियों के सिंदूर को उजाड़ा गया है. ये बात कोई भी समाज स्वीकार नहीं कर सकता है. भारत में यह कतई स्वीकार्य नहीं है.

सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार की जो जीरो टॉलरेंस की नीति रही है वह प्रभावी तरीके से इसके खिलाफ कदम उठाएगी. PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (सीसीएस) की मीटिंग में कड़े फैसले लिए गए हैं. मैंने शुभम के परिवार से मुलाकात की है, मैंने कल उनके पिता से बात की थी.

योगी जी हमें कड़ा बदला चाहिए: इस दौरान शुभम की पत्नी ने मुख्यमंत्री से कहा- आतंकियों ने मेरे सामने ही मेरे पति को गोली मारी. योगी जी हमें कड़ा बदला चाहिए. आप इसका बदला लो। यह कहते हुए वह रोने लगीं. सीएम योगी ने कहा- यह हमला ताबूत पर आखिरी कील होगा. शुभम की पत्नी और मां रो-रोकर बेसुध हैं. पत्नी एशान्या लगातार अपने पति की फोटो देख रही हैं और बार-बार उस पर हाथ फेर रही हैं. मां शव के बगल में बैठी हैं और बीच-बीच में चीख पड़ती हैं. परिवार के लोग उन्हें शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं. शुभम को श्रद्धांजलि देने के लिए आसपास के हजारों लोग पहुंचे हैं.

 मां चीख पड़ीं: बेटे का शव देखकर मां चीख पड़ीं. रिश्तेदारों ने उन्हें ढांढस बंधाया. बुधवार रात 11:30 बजे शुभम का शव फ्लाइट से लखनऊ लाया गया. अमौसी एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान शुभम के पिता संजय द्विवेदी डिप्टी सीएम से लिपटकर रो पड़े. डिप्टी सीएम ने उन्हें ढांढस बंधाया. लखनऊ एयरपोर्ट से कानपुर तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर शव को शुभम के पैतृक गांव हाथीपुर पहुंचाया गया. यहां एंबुलेंस से शव उतारते वक्त मंत्री राकेश सचान और योगेंद्र उपाध्याय ने शुभम के पार्थिव शरीर को कंधा दिया.

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!