प्रधानमंत्री के 24 अप्रैल को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को परखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंचे हैं. सीएम जनसभा के साथ मेट्रो, घाटमपुर व पनकी पावर प्लांट समेत 19,728 करोड़ रुपये की 225 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास की तैयारियों का जायजा लेंगे.
मुख्यमंत्री का विमान सुबह 12:30 बजे चकेरी एयरपोर्ट पर उतरा, जहां भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने उनका स्वागत किया. इस दौरान सीएम योगी ने क्षेत्रीय अध्यक्ष के साथ तैयारियों को लेकर चर्चा की. इस दौरान बताया कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी कानपुर आ रहे हैं.
पनकी पावर हाउस का करेंगे निरीक्षण: इसके लिए जोरदार तैयारियां होनी चाहिए। इसके बाद सीएम हेलीकॉप्टर से घाटमपुर स्थित नवेली पावर प्लांट का निरीक्षण करने के लिए निकल गए हैं. इसके बाद घाटमपुर से चलकर हवाई मार्ग से अर्मापुर में बने हैलीपैड पर आएंगे. यहां से पनकी पावर हाउस जाएंगे और प्लांट का निरीक्षण करेंगे.
चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात, ड्रोन से निगरानी: कमिश्नरी पुलिस ने उनकी सुरक्षा में छह डीसीपी, 10 एडीसीपी, 22 एसीपी, 45 इंस्पेक्टर, 350 दरोगा व 700 पुलिस कर्मी तैनात किए हैं. इसके अलावा अन्य जनपद से छह एडीसीपी व एसीपी की भी ड्यूटी लगाई गई है. इसके साथ ही इंटेलिजेंस की भी ड्यूटी लगाई गई है.