लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी टी-20 लीग के चेयरमैन डीएस चौहान ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की और आगामी टूर्नामेंट के लिए उन्हें आमंत्रित किया।
यूपी टी-20 लीग का आयोजन 17 अगस्त से 6 सितंबर तक लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा, जिसमें सभी मैच यहीं खेले जाएंगे। इस मुलाकात के दौरान डीएस चौहान ने टूर्नामेंट की तैयारियों और आयोजन से जुड़ी जानकारी भी सीएम योगी को दी।
बताया जा रहा है कि इस लीग में राज्य के कई युवा क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा और प्रदेश में क्रिकेट को नई ऊंचाई पर ले जाने का लक्ष्य रखा गया है।