Video: CM योगी ने ब्रज में किया रंगोत्सव का उद्घाटन, खेली फूलों की होली; बरसाना से निमंत्रण गुलाल पहुंचा नंदगांव

मथुरा-वृंदावन में आज से 40 दिन के लिए चलने वाले रंगोत्सव का आगाज हो गया है. ब्रज में रंगोत्सव का उद्घाटन हो गया है. सीएम योगी शुक्रवार को बरसाना पहुंचे. राधारानी की पूजा-अर्चना की. रंगोत्सव समारोह का मुख्यमंत्री ने शंखनाद के मध्य किया दीप प्रज्ज्वलित किया. रंगोत्सव के शुभारंभ के दौरान उन्होंने भक्तों के साथ फूलों की होली खेली. योगी ने होली की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद अब वह विश्व प्रसिद्ध लड्डू होली में शामिल होंगे. वहीं कार्यक्रम शुरू हो गया है. राधा कृष्ण की लीलाओं का सूक्ष्म मंचन कर रंगोत्सव की शुरुआत की गई.

उधर, राधा की सखियों के प्रतिनिधि के रूप में एक टोल निमंत्रण का गुलाल लेकर नंदभवन पहुंचा. इस दौरान दूर दराज के लोग इस लीला को देखने के लिए लालायित दिखे. शुक्रवार सुबह से ही कान्हा और उनके सखाओं को होली का न्योता मिलने की खुशी साफ नजर आ रही थी. नंदभवन में सखियों के लिए सुंदर स्टेज सजाया गया. मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया. कृष्ण बलराम को आकर्षक पोषाकें पहनाई गईं. प्रातः करीब 10:30 बजे सखियों का टोल नंदगांव के नंदभवन पहुंचा. सखियों को देखकर कान्हा के सखा उत्साहित हो गए. मंदिर परिसर में हल्ला मच गया कि बरसाना से न्योता आ गया है. दर्जनों सखियों का टोल मंदिर परिसर पहुंचा. सर्वप्रथम सखियों ने निमंत्रण रूपी कमोरी, जिसमें गुलाल, बीड़ा, मठरी, इत्र आदि था को सेवायत को सौंपा.

सेवायत ने कमोरी को नंदबाबा और कन्हैया के चरणों में रख दिया। इसके बाद पूरे नंदभवन में बरसाना से न्योता आने की बात बताई गई. लठमार होली खेलने के निमंत्रण को सुनकर सखा उत्साहित हो उठे. उत्साहित हुरियारे सखियों को नृत्य के लिए मंच तक ले गए. इस दौरान नंदबाबा मंदिर के सेवायतों ने सखियों का चुनरी पहनाकर स्वागत किया. स्वागत के बाद रसिया गायन और नृत्य का दौर चला. इस दौरान राधा की सखियों ने कृष्ण के सखाओं के साथ जमकर नृत्य किया. देश विदेश के तमाम श्रद्धालु फाग आमंत्रण महोत्सव के अवसर पर मौजूद रहे. हर कोई इस पल को यादगार बनाने का उत्सुक दिखा. अंत में सखियों को राजभोग कराकर भेंट दे विदा किया गया.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!