IPL ओपनिंग मैच पर संकट के बादल, रद्द हो सकता है KKR vs RCB; ऑरेंज अलर्ट जारी

क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म होने को है क्योंकि आईपीएल 2025 का आगाज शनिवार, 22 मार्च से होने जा रहा है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा. हालांकि फैंस की एक्साइटमेंट पर बारिश पानी फेर सकती है. जी हां, कोलकाता में बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी हो जिस वजह से यह मैच रद्द भी हो सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक एंटीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण 22 मार्च तक कोलकाता में गरज, बिजली और बारिश का अनुमान लगाया है.

आईएमडी ने कहा, “मध्य ओडिशा से विदर्भ तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है, तथा बंगाल की खाड़ी के ऊपर निचले क्षोभमंडल स्तर पर उपरोक्त ट्रफ और एंटीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण पूर्व और उससे सटे मध्य भारत में हवा का संगम हो रहा है. 20 और 21 मार्च को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ छिटपुट हल्की या मध्यम वर्षा होने की संभावना है.”

इस बीच, क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र कोलकाता ने 20 मार्च से 22 मार्च तक पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने कहा, “20 से 22 मार्च 2025 तक पश्चिम बंगाल के जिलों में गरज के साथ बारिश की एक्टिविटी है. निचले क्षोभमंडल स्तरों पर बंगाल की खाड़ी से अनुकूल हवा के पैटर्न और मजबूत नमी के प्रवेश की उपस्थिति के कारण, 20-22 मार्च 2025 के दौरान पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में बिजली और तेज झोंकेदार सतही हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.”

मैच से पहले होगी ओपनिंग सेरेमनी सीजन का पहला मैच एक शानदार उद्घाटन समारोह के साथ शुरू होगा, जिसमें लोकप्रिय गायिका श्रेया घोषाल, करण औजला और एक्ट्रेस दिशा पटानी उद्घाटन समारोह में चारचांद लगाएंगी. हालांकि ऑरेंज अलर्ट ने फैंस को थोड़ा मायूस कर दिया है.

Hot this week

UP के 28 लाख सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 2 % बढ़ा, एक जनवरी से लागू

यूपी की योगी सकार ने बुधवार को राज्य कर्मचारियों...

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!