महोबा जनपद के जैतपुर विकासखंड अंतर्गत कुडई गांव में बीती रात हुई बारिश से शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया, जिसमें 60 वर्षीय किसान अनारीलाल की पानी में बहकर मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब अनारी लाल अपने दो बेटों और एक ग्रामीण दंपति की जान बचाने के प्रयास में खुद चेकडैम के तेज बहाव में फंस गए.
दरअसल आपको बता दें कि अनारीलाल अपने बेटों दीनदयाल और ब्रजकिशोर के साथ खेत में दवा छिड़काव का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान गांव के ही लक्ष्मी कुशवाहा और उसकी पत्नी शिवकली अचानक रातभर की बारिश से चेकडैम में आए तेज बहाव में फंस गए. यह देख दोनों बेटों ने दंपति को बचाने की कोशिश की, लेकिन बहाव इतना तेज था कि वे भी फंस गए और मदद के लिए चिल्लाने लगे.
बेटों और ग्रामीणों की जान खतरे में देख अनारीलाल ने बिना देर किए तेज बहाव में छलांग लगा दी और जान की परवाह किए बिना सभी को बाहर निकालने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद वह चारों को सुरक्षित बाहर निकालने में तो सफल हो गए, लेकिन खुद कीचड़ और पानी की गहराई में फंस गए. देखते ही देखते वह पानी में बह गए और डूबने से उनकी मौत हो गई.