बांग्लादेश में बीते साल हुई हिंसा के बाद से देश अब तक उबर नहीं पाया है. प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद और देश छोड़ने के बाद मोहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार की जिम्मेदारी संभाल ली थी, लेकिन उनकी सरकार देश में अब तक शांति बहाल कराने में कामयाब नहीं हो पाई है. ऐसे में अब उनकी सरकार के खिलाफ विरोध के सुर उठने शुरू हो गए हैं.
लगातार प्रदर्शनों के बीच वामपंथी छात्र संगठनों ने सोमवार को गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी के इस्तीफे की मांग की है. यहीं नहीं छात्रों ने इसके लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम भी दे दिया है.