एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या का CCTV फुटेज आया सामने, तेजधार हथियार से हमला करते दिखे आरोपी

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की हत्या का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दोनो आरोपियों को आसिफ पर तेजधार हथियार से हमला करते देखा जा सकता है.

इस हत्याकांड का जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि किसी बात पर आरोपी तैश में आकर आसिफ कुरैशी पर टूट पड़ते हैं. दोनों आरोपियों में से एक के हाथ में तेजधार हथियार है और वह कुरैशी पर ताबड़तोड़ हमला कर रहा है. इस बीच मौके पर  मौजूद भीड़ मामले को शांत कराने की कोशिश कर रही है. आसिफ की पत्नी भी बीच-बचाव करती नजर आ रही है.

बता दें कि यह घटना दिल्ली के निजामुद्दीन के जंगपुरा भोगल बाजार लेन की है. गुरुवार रात को पार्किंग विवाद को लेकर यह हत्या हुई. गुरुवार देर रात स्कूटी को गेट से हटाकर साइड में लगाने को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद में आरोपियों ने आसिफ कुरैशी पर हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल आसिफ को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

आरोपियों के नाम गौतम और उज्जवल हैं. दोनों सगे भाई हैं. उज्जवल ने सबसे पहले आसिफ कुरैशी पर हमला किया था. गौतम की उम्र 18 साल जबकि उज्जवल की 19 साल है.

मृतक के रिश्तेदारों का कहना है कि आसिफ को जानबूझकर मारा गया है. उनके एक रिश्तेदार जावेद ने बताया कि पहले भी दो बार आसिफ से जानबूझकर झगड़ा किया गया ताकि उन पर हमला किया जा सके. उस पर पहले भी हमले किए गए थे.

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या-क्या बताया? इस घटना के समय मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि स्कूटर की पार्किंग को लेकर यह विवाद शुरू हुआ था. पार्किंग को लेकर उज्जवल, गौतम और कुरैशी के बीच पहले बहस हुई, जो गाली-गलौच में तब्दील हो गई. आसिफ की पत्नी ने शांत कराने की कोशिश की. इस बीच गौतम ने Ice-pick निकालकर हमला करना शुरू कर दिया. आसिफ पर बार-बार ताबड़तोड़ हमले किए गए. इसके बाद गौतम ने आसिफ की छाती पर भी हमले किए, जिससे आसिफ की मौत हो गई.

कौन हैं आरोपी? आरोपी गौतम और उज्जवल भाई हैं. गौतम नशे का आदी है. वह मोहल्ले में अपने झगड़ालू स्वभाव के लिए जाना जाता है. वह पड़ोस में अमूमन झगड़ा करता है. उसका भाई उज्जवल सत्संग और धार्मिक आयोजनों में ढोलक बजाता है. उनकी मां कई साल पहले दोनों को छोड़कर चली गई थी. इसके बाद उनके पिता ने ही दोनों ही अकेले परवरिश की.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!