MP के बालाघाट में भीषण दुर्घटना घटी है. यहां एक पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लग गई, जिससे 24 साल के एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह करीब 4 बजे मुरमाडी के पास हुआ. उन्होंने कहा, ‘छत्तीसगढ़ के दुर्ग से पांच युवक बालाघाट जिले के कटंगी में एक शादी में शामिल होने आए थे. शुक्रवार सुबह घर लौटते समय उनकी कार एक पेड़ से टकरा गई और उसमें आग लग गई. स्टेशन हाउस ऑफिसर चंद्र जीत यादव ने बताया कि कार में सवार चार लोग भागने में सफल रहे जबकि एक की जलकर मौत हो गई.’
उन्होंने बताया कि सुबह की सैर पर निकले लोगों के एक समूह ने जली हुई कार देखी और रामपायली पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और वाहन से एक व्यक्ति का जला हुआ शव बाहर निकाला. इंस्पेक्टर ने बताया कि शव पूरी तरह जल जाने की वजह से रामपायली में पोस्टमार्टम नहीं हो सका और उसे जबलपुर भेज दिया गया.
उन्होंने बताया कि समूह के दो सदस्यों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें बेहतर इलाज के लिए महाराष्ट्र के गोंदिया के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान राकेश के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि सत्यप्रकाश लक्ष्मण पटले (27) और कृष्णा साहू (18) को गंभीर चोटें आई हैं। दो अन्य की पहचान 29 साल के श्लोक जोशी (29) और 19 साल के विक्रम खांडे के रूप में हुई है, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.